भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए मुकाबले में जिस तरह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आखिर के मैच में धुंआधार पारी खेली, उसने फैंस का ही नहीं बल्कि दिग्गजों का भी दिल जीत लिया है. ऐसे में अब किरण मोरे (Kiran More)ने भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. दरअसल मेहमान टीम को लगातार तीन मैचों में करारी शिकस्त देने के साथ ही इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है, और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है.
दिग्गज भी हुए ऋषभ पंत के प्रदर्शन के कायल
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम मैच जिताने के लिए वाशिंगटन सुंदर से लेकर, पंत और अक्षर पटेल जैसे युवाओं ने अहम योगदान निभाया था. जिसके दम पर टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 25 रन और पारी की बदौलत जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: यहां देखें आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेला जायेगा मुकाबला
खास बात तो यह रही कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से अंतिम मुकाबले में ऋषभ पंत का बल्ला चला था था, ठीक उसी तरह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 101 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ऋषभ पंत की तारीफ में किरण मोरे ने पढ़े कसीदे
पंत ने ऐसे वक्त में लंबी पारी खेली थी, जब टीम इंडिया 6 विकेट खो चुकी थी, यहां से सुंदर के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया की डूबती मजधार को पार लगाने में भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. ऐसे में किरण मोरे विकेटकीपर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल पंत की पारी से प्रभावित होने के बाद किरण मोरे ने उन्हें एमएस धोनी से कंपेयर करते हुए कहा कि, आने वाले वक्त में वो पूर्व कप्तान और विकेटकीपर के कई रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि,
'पंत का 20 टेस्ट में से घरेलू सरजमीं पर यह सिर्फ दूसरा मुकाबला था, और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया, ऐसे मुझे हैरानी होती है कि, आखिर टीम उन्हें मौके क्यों नहीं देती है. मुझे उन पर यकीन है कि, यदि इस तरह से वो लगातार खेल में अच्छा करते रहे, तो वो समय ज्यादा दूर नहीं है, जब वो धोनी को पीछे छोड़ देंगे'.
कई बार खुद को साबित कर चुके हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इन्हीं बेहतरीन पारियों के बदौलत लगातार चर्चा में बने हैं. अब तक दो बार ऐसे मौके आए, जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. हालांकि कुछ वक्त पहले पंत को अपने खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन उस दौर से उन्होंने खुद को बाहर निकालते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी दिग्गज ने ऋषभ पंत को बताया लेफ्टी वीरेंद्र सहवाग, जमकर की तारीफ