Rishabh Pant ने चौथे T20 से पहले टीम को दिया था 'गुरु मंत्र', सीरीज बराबर होने पर किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant Post Match IND vs SA 4th T20

IND vs SA: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद गजब कमबैक कर दिखाया है। चौथे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमें 17 जून की रात को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ी थी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रोटियाज टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 87 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, जिसके फलस्वरूप भारत ने 82 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के नतीजे के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के कमबैक की वजह बताई है।

टीम इंडिया ने दर्ज की 82 रनों की बड़ी जीत

image

इस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल हुआ था। ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे ही ओवर में आउट हो गए थे। ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में 33 गेंदों में 65 रन जोड़े। जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 169 तक पहुंचा।

वहीं 170 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना कर रखा। लेकिन भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो आवेश खान रहे जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 देकर 4 विकेट लिए और विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल ने 2 ओवर में महज 3 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और युजवेन्द्र चहल के खाते में 1 विकेट आया।

सीरीज में शानदार वापसी को लेकर बोले Rishabh Pant

Rishabh Pant Team India Captain IND vs SA

आपको बता दें कि भारत ने घरेलू टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को मात नहीं दी है। शुरुआती 2 मैच हारने के बाद सीरीज में पूरी तरह से पिछड़ चुकी टीम इंडिया ने चौथे मैच में जीत हासिल कर शानदार वापसी कर दिखाई है। अब सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमें रविवार को बैंगलोर में भिड़ने वाली है। चौथे मुकाबले में जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

हमने अपने प्लान को अमल में लाने और बेहतर क्रिकेट खेलने के बारे में कहा था। इसका परिणाम हमें मिला है, जो भी टीम बेहतर क्रिकेट खेलती है वह मैच जीत जाती है। हो सकता है कि मैं अगले मैच में दाहिने हाथ से टॉस करूं और सकारात्मक रहूं। हार्दिक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे वाकई बहुत खुश हूं। दिनेश आक्रमक बल्लेबाजी करते चले गए जिससे हमें सकारात्मकता मिली। मैं अपने कुछ क्षेत्रों में सुधार करना चाहता हूँ। देखते हैं बेंगलुरु में क्या होता है, हम अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तत्पर हैं

team india rishabh pant IND VS SA IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 2022 IND vs SA 4th T20 2022