चोट की दर्द से जूझ रहे ऋषभ पंत क्या दूसरी पारी में करेंगे बल्लेबाजी? जानें क्या है पूरी स्थिति

Published - 10 Jan 2021, 12:07 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी खत्म हो चुकी है, और टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रन की जरूरत. फिलहाल भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर टिके हुए हैं. लेकिन सिडनी टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन के खेल में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के रूप में दो बड़े झटके लग चुके हैं. जो टीम इंडिया की जीत के लिए बड़ी बाधा बन सकती हैं.

चोट की वजह से दर्द में हैं ऋषभ पंत

rishabh pant injury

दरअसल तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्हें टेस्ट मैच की दूसरी पारी से बाहर कर दिया गया है. हालांकि अभी इस पर बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.

इसके अलावा ऋषभ पंत के भी चोटिल होने की खबर फैंस के लिए चिंता की वजह बन गई है. उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान कोहनी पर जोरदार चोट लगी थी. ऐसे में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

ऋषभ पंत के कोहनी का इलाज जारी

rishabh pant injury

फिलहाल बड़ी खबर यह आ रही है कि, ऋषभ पंत के कोहनी में लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें काफी ज्यादा तकलीफ हो रही है. ऐसे में पंत के कोहनी का इलाज लगातार जारी है. पहली पारी में 67 गेंदों का सामना करते हुए पंत ने 36 रन ठोके थे. लेकिन इसके बाद पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट लगाते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए.

इसके बाद पट्टी बांधकर उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन पहली वाली लय से बिल्कुल बाहर नजर आए. चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने भी नहीं उतरे. उनकी भूमिका ऋद्धिमान साहा ने निभाई.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं ऋषभ पंत

rishabh pant injury

फिलहाल खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत को लगी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, इस वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है. फिलहाल बात करें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तो, उन्हें मिशेल स्टार्क की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जडेजा गेंदबाजी करने भी नहीं उतरे. स्कैन के जरिए जानकारी आई कि जिस हाथ से जडेजा गेंदबाजी करते हैं, उसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई है. जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर की शिकायत सामने आई है. ऐसे में उनके लिए गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी करना भी काफी ज्यादा मुश्किल है.

Tagged:

टीम इंडिया ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत रविंद्र जडेजा सिडनी टेस्ट