करीब डेढ़ साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। बल्लेबाज और विकेटकीपिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस बीच ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे धाकड़ विकेटकीपर्स को पछाड़ते हुए वह (Rishabh Pant) कीर्तिमान बने। आइए जानते हैं ऋषभ पंत के इस रिकॉर्ड के बारे में....
Rishabh Pant ने इस मामले में छोड़ा धोनी-गिलक्रिस्ट को पीछे
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। सुपर-8 के बाद सेमीफाइनल खेला जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट की मेजबान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
- टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में धमाल मचाने के बाद सुपर आठ में एंट्री की थी। यहां पर भी टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। इस बीच टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है।
- उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एमएस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ते हुए यह कारनामा किया है। वीरवार को हुए IND vs AFG मैच में ऋषभ पंत ने यह रिकॉर्ड बनाया।
Rishabh Pant बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर
- IND vs AFG मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अफगानिस्तान की कुल तीन कैच पकड़ी। इसके साथ ही वह एक ही सीजन में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत अब तक दस बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। हालांकि, वह एक भी स्टम्पिंग नहीं कर पाए हैं। लेकिन उन्होंने दस शानदार कैच पकड़ी है।
- इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एबी डिबिलियर्स और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्टन को पछाड़ा है।
- ऋषभ पंत चार मैच की चार पारियों में डिस्मिसल करने में कामयाब रहे हैं। जबकि एबी डिविलियर्स ने पांच मुकाबलों में नौ बल्लेबाजों का शिकार किया था। इसके अलावा एडम गिलक्रिस्टन ने छह मैच में नौ बैटर्स का विकेट लिया।
Rishabh Pant has most dismissals as a wicketkeeper in a single edition of the T20 World Cup. 💯
- A comeback to remember by Pant! pic.twitter.com/ZsO9WVydDs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 22, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर
- 10- ऋषभ पंत (2024)
- 9- एबी डिविलियर्स (2012-13)
- 9- जोस बटलर (2022-23)
- 9- एडम गिलक्रिस्ट (2007-08)
- 9- कामरन अकमल (2010)
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां