VIDEO: ऋषभ पंत से टॉस के दौरान हुई ऐसी गलती, फिर हार्दिक नहीं रोक पाए अपनी हंसी, आप भी देखिए

Published - 03 Apr 2022, 12:26 PM

Rishabh Pant-Hardik Pandya

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईपीएल में पिछले वर्ष से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. पंत (Rishabh Pant) जब भी टॉस के लिए आईपीएल में आते हैं, तो विपक्षी टीम के कप्तान के साथ अक्सर हसी मज़ाक या मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में देखने को मिला और इस बारी विपक्षी कप्तान कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या थे.

Rishabh Pant से टॉस के दौरान हुई चूक

जब दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और गुजरात टाइटंस के हार्दिक पंड्या के बीच टॉस हो रहा था तो पंत से बहुत बड़ी गलती हो गई. दरअसल, जब सिक्का उछला तो वो पंत के हक में गिरा, ऐसे में कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा कि क्या करना चाहते हैं तो पंत बोलना चाहते थे गेंदबाज़ी लेकिन उनके मुंह से निकल गया बल्लेबाज़ी. जिसके बाद चंद सेकेंड में ही ऋषभ पंत ने अपना फैसला बदल दिया. जिसको लेकर कॉमेंटेटर मॉरिसन समेत हार्दिक पंड्या भी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.

इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मज़ाक करते हुए डैनी मॉरिसन ने एक बार फिर पूछा कि आपको यकीन है कि आप सच में पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं? इसके अलावा टॉस के दौरान पंत ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि,

"इस साल हमारे पास एक अलग गेंदबाजी लाइनअप है और हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. जब हम आखिरी गेम में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो शुरू में हम दबाव में थे और पारी के आगे बढ़ने के साथ ही यह आसान होता गया.'

14 रन से जीती गुजरात टाइटंस

DC vs GT 2022

आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस का यह सीज़न अब तक शानदार जा रहा है. गुजरात ने शुरुआती 2 मुकाबलों में 2 जीत हासिल कर ली है. जिसके चलते वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन जड़ दिए और दिल्ली के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा. टाइटंस की ओर से शुभमान गिल ने सबसे ज़्यादा 84 रन बनाए थे.

वहीं जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाज़ी करने आई तो गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी ने दिल्ली के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी. दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर दिल्ली के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जिसके चलते उनको "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.

Tagged:

IPL 2022 Gujrat Titans hardik pandya Delhi Capitals rishabh pant DC vs GT 2022