इंग्लैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Team India) पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. हाल ही में विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. इस बारे में बीते गुरूवार को खुलासा हुआ था. बताया जा रहे है पिछले 8 दिनों से वो आइसोलेशन में हैं. इस खबर के सामने के बाद से ही काफी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में फूटा कोरोना बम
4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. लेकिन, उससे पहले 13 जुलाई तक सभी भारतीय क्रिकेटरों को ब्रेक दिया गया था. 20 दिन की इस छुट्टी को खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ एंजॉय किया. 14 जुलाई को टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर्स को लंदन में मिलने के लिए कहा गया था. यहां से सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए डरहम रवाना होना था.
हालांकि उससे पहले ये खबर लीक हो गई कि टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम शामिल है. डरहम के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं. लेकिन, पंत और साहा इस यात्रा पर टीम के साथ नहीं पहुंचे हैं. क्योंकि अभी ये दोनों ही आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
हरभजन और सुरेश रैना ने पंत के स्वस्थ होने को लेकर किया ट्वीट
हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. लेकिन, बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि, विकेटकीपर की कोरोना रिपोर्ट बीते हफ्ते ही पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से वो लगातार आइसोलेशन में वक्त बिता रहे हैं. ऐसे में पंत के जल्द स्वस्थ होने को लेकर हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने एक ट्वीट भी किया है.
Get well soon champion @RishabhPant17
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2021
हरभजन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आप जल्द ठीक हो जाएं चैंपियन ऋषभ पंत.' तो वहीं सुरेश रैना ने अपने सोशल अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आप जल्द ठीक हो जाएं भाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant). आपके जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं.' जानकारी की माने तो 18 जुलाई युवा विकेटकीपर का फिर से टेस्ट होगा. क्योंकि उन्हें आइसोलेशन में 10 दिन पूरे हो जाएंगे.
Get well soon brother @RishabhPant17. Wish you a speedy recovery.
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 15, 2021