आवेश खान पर बुरी तरह भड़के ऋषभ पंत, LIVE मैच में लगाई ऐसी लताड़, VIDEO हुआ वायरल
Published - 04 May 2025, 10:04 PM | Updated - 04 May 2025, 10:54 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 54वां मुकाबला खेला गया। धर्मशाला में हुई इस भिड़ंत में एलएसजी के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। इस बीच युवा तेज गेंदबाज अवेश खान टीम के लिए काफी महंगे रहे, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लाइव मैच में आवेश खान पर बुरी तरह भड़कते नजर आए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आवेश खान हुए महंगे साबित

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच (LSG vs PBKS) की मजेबनी धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ने की। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद एलएसजी के खिलाड़ी बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
इस बीच युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। चार ओवरों में उन्होंने 14.20 की औसत से गेंदबाजी की और बिना कोई सफलता हासिल किए 57 रन खर्च कर दिए।
Rishabh Pant का फूटा गुस्सा
पंजाब किंग्स की पारी के 18वें ओवर में शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने आवेश खान के खिलाफ 26 रन ठोक डाले। पहली गेंद पर शशांक सिंह ने चौका जड़ा। दूसरी गेंद वाइड रही, जिसके बाद उन्होंने चार रन बटोरें। तीसरे गेंद पर सिंगल लेकर प्रभसिमरन सिंह स्ट्राइकर एंड पर आए और चौथी गेंद को छह रन के लिए भेज दिया।
पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने सिक्स लगाकर आवेश खान का ओवर खत्म किया। हालांकि, इससे कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद निराश हुए और बीच मैच में गेंदबाज पर भड़कते नजर आए।
पंजाब ने बनाए 236 रन
पंजाब किंग्स की पारी की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम यह स्कोर बना पाई। उन्होंने 48 गेंदों में 91 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से 25 गेंदों में 45 रन निकले।
जोश इंग्लिश ने 30 रन और शशांक सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। निहाल वढेरा 16 रन और मार्कस स्टॉइनिस 15 रन जड़ सके। एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश सिंह ने दो विकेट निकाली। प्रिंस यादव ने एक सफलता हासिल की।
यहां देखिए वीडियो:
https://x.com/akashsingh17654/status/1919068503434199460
यह भी पढ़ें: रियान पराग की 2 साल पुरानी चाहत हुई पूरी, 10 मिनट में किया वो काम युवराज सिंह भी ठोकेंगे सलाम
यह भी पढ़ें: प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने LSG के गेंदबाजों की लगाई क्लास, फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल
Tagged:
rishabh pant avesh khan IPL 2025 PBKS vs LSG