'कोई नहीं ले सकता इनकी जगह', अपने पिता और कोच को याद कर इमोशनल हुए ऋषभ पंत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं. जिसके चलते उन्होंने टीम में जगह भी पक्की कर ली है. पंत को टीम का भविष्य माना जाता है. साथ ही ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में पंत भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं. ऋषभ (Rishabh Pant) ने बतौर कप्तान पिछले सीज़न आईपीएल में खुद को बखूबी साबित भी किया है.

आईपीएल में पाई है अपार सफलता

Rishabh Pant

आपको बता दें कि अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. ऋषभ ने आईपीएल में अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स का ही प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इनको टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का भी मौका मिला था.

साथ ही पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था. बतौर कप्तान अपने पहले ही आईपीएल सीज़न में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. ऐसे में अब इस साल भी दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस को ऋषभ से काफी उम्मीद होगी. हालांकि आईपीएल 2022 के आगाज़ होने से पहले ऋषभ पंत थोड़े भावुक हो गए. उन्होंने अपने पिता और कोच तारक सिन्हा को लेकर एक भावुक बयान दिया है.

Rishabh Pant हुए अपने पिता और कोच को लेकर भावुक

Rishabh Pant

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पिता का देहांत साल 2017 के आईपीएल के दौरान हुआ था. वहीं उनके कोच तारक सिन्हा का पिछले साल नवंबर में निधन हुआ था, जब पंत यूएई में T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. ऋषभ पंत ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए अपने पिता और कोच को याद करते हुए कहा,

"मैं अपने पिता को काफी याद करता हूं. मेरे पिता जब गए तब मैं क्रिकेट खेल रहा था. तारक सर मेरे लिए दूसरे पिता के समान थे. जब वह हमें छोड़कर गए मैं तब भी खेलने में व्यस्त था. मैं आज जहां हूं वहां तक मुझे यही लोग लेकर आए हैं. तारक सर को जो भी सपोर्ट की जरूरत थी वो मैंने वहां से देने की कोशिश की. उन्होंने मुझसे कहा था कि जीवन में चाहे कुछ भी हो तुम्हें लगातार खेलना होगा. तुम्हें अपने परिवार का ख्याल रखना होगा और मैंने यही कोशिश की.”

उनकी जगह कोई नहीं ले सकता-ऋषभ पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आगे इंटरव्यू देते हुए उस बात का भी ज़िक्र किया कि उनके जीवन में उनके पिता और तारक सिन्हा की जगह कोई नहीं ले सकता. पंत ने कहा कि,

“मेरे पिता और तारक सर के जाने के बाद जो गैप आया है वो कोई नहीं भर सकता. लेकिन आपको अपने पास लोगों की जरूरत होती है.मैं कई बार अपनी मां से समस्याएं शेयर करता हूं. देवेंद्र शर्मा (तारक सिन्हा के स्टूडेंट)हैं, मेरा सर्किल काफी छोटा है. उसमें हर किसी की अपनी जगह है. दोस्तों और परिवार की जीवन में अपनी जगह होती है.”

बेहरहाल, आईपीएल 2022 का आगाज़ आज से शुरू होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान का आगाज़ कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

rishabh pant IPL 2022 Delhi Capitals