Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा। उनका ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर आया। इस शतक का जितना इंतजार पंत को था, उतना ही उनके फैंस को भी। वापसी के बाद इस पारी के पीछे पंत के कोच की सलाह थी। उन्हीं की बात सुनकर पहली पारी में 39 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाने के बाद पंत ने दूसरी पारी में शतक जड़ा।
Rishabh Pant के लिए काम आई कोच की सलाह
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी से पहले उनके कोच देवेंद्र शर्मा ने उन्हें फोन किया था और इस सीरीज से पहले इस बल्लेबाज को अहम सलाह दी थी। कोच ने फोन पर पंत को सिर नीचे कर के खेलने की सलाह दी थी। उनका मतलब अच्छी गेंदों को सम्मान देकर सावधानी से खेलने का था।
Rishabh Pant के कोच ने क्या कहा?
बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ने के बाद कोच देवेंद्र शर्मा ने कहा,
"जाहिर तौर पर मैं ऋषभ के लिए बहुत खुश हूं। उनके पास पहली पारी में भी शतक बनाने का मौका था। लेकिन उनके ऐसा नहीं करने से मैं थोड़ा दुखी था।’ आज उन्होंने फ्लूएंट बल्लेबाजी की। यह शतक उनके लिए एक महत्वपूर्ण है क्योंकि वापसी के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।सफेद गेंद की क्रिकेट में आप कितनी भी उपलब्धि हासिल करे, टेस्ट मैचों की आपकी उपलब्धियों को हमेशा ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इस पारी के बाद पंत का आत्मविश्वास बढ़ेगा।"
टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार वापसी करते हुए 128 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौक्के और 4 छक्के निकले। इसी के साथ उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है।