IPL 2024 से पहले Rishabh Pant को लेकर आई बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा
IPL 2024 से पहले Rishabh Pant को लेकर आई बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर 20 फरवरी को एक बड़ी खबर आई थी. रिपोर्टों के मुताबिक पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वे IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. इस खबर ने पंत और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को खुशी दी थी. लेकिन अब पंत को लेकर एक निराशाजनक खबर आई है. जिसे जानकर उनके सभी फैंस को गहरा सदमा लग सकता है.

Rishabh Pant को हुआ नुकसान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

IPL खेलने की खबरों की बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से एक निराशाजनक खबर आई है. हाल ही में आईसीसी (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैकिंग में पंत को नुकसान हुआ है. ताजा रैंकिंग में ऋषभ पंत को 2 स्थान का नुकसान हुआ है. पहले वे 12 वें स्थान पर थे लेकिन ताजा रैंकिग में वे 706 अंक के साथ 14 वें स्थान पर चले गए हैं. उनके ठीक पीछे 15 वें स्थान पर 699 अंकों के साथ यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल को 14 स्थान का फायदा हुआ है. पहले स्थान पर केन विलियमसन, दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे स्थान पर डेरिल मिचेल हैं.

14 महीने पहले खेला आखिरी मैच

Rishabh Pant in ICC test Rankings
Rishabh Pant in ICC test Rankings

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इंजरी से पूर्व उनका ये आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच था. 12 महीने टेस्ट न खेलने के बावजूद टॉप 15 में बरकरार रहना बेहद मुश्किल काम है. ये दिखाता है कि इंजरी के पहले पंत का टेस्ट फॉर्मेट में प्रजर्शन शानदार रहा था और उसी के दम पर उनकी टेस्ट रैकिंग भी तगड़ी थी जो अब तक टॉप के बल्लेबाजों में उनका नाम शुमार किए है.

आंकड़ों पर एक नजर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

एमएस धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे. 30 दिसंबर 2022 को गंभीर इंजरी के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 33 टेस्ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत से उन्होंने 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के साथ खिलवाड़ कर रही है दिल्ली कैपिटल्स, इस गलती से हमेशा के लिए हो जाएगा करियर बर्बाद

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया VIDEO वायरल, देखते ही हर भारतीय का खौल जाएगा खून