6,6,4,4,4... ऋषभ पंत के भाई का रणजी में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, IPL में भी आएगा नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,4,4,4... Rishabh Pant के भाई का रणजी में धमाल, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, IPL में भी आएगा नजर

Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी 2024 इस समय भारत में खेला जा रहा है. देश के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक और खिलाड़ी का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने बल्ले से तूफान मचाते हुए बेहतरीन शतक जड़ा है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के काफी करीब है. कौन है रणजी में तूफानी शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी? आइए आपको बताए ...

Rishabh Pant के करीबी खिलाड़ी ने जड़ा शतक

abishek porel

दरअसल, जिस खिलाड़ी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का करीबी बताया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि उनके दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथी अभिषेक पोरेल हैं. आपको बता दें कि कोलकाता में ग्रुप बी में बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाया है. 21 साल के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में जोरदार शतक जड़कर अपना नाम रोशन किया है.

अभिषेक पोरेल ने खेली शानदार पारी

abishek

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 219 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए. 21 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आठ विकेट खोकर 381 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि बंगाल बेहद निजी स्कोर तक ही सीमित रहेगा.

लेकिन अभिषेक और अनुस्तुप मजूमदार की जोड़ी के बीच हुई साझेदारी ने बंगाल के लिए यह स्कोर बना दिया. आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में भी बंगाल के विकेटकीपर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिषेक पोरेल

मालूम हो कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. कार एक्सीडेंट के बाद वह फिलहाल ठीक हैं. इस वजह से उनकी आगामी आईपीएल में वापसी की उम्मीद है. लेकिन अगर ऋषभ आईपीएल 2024 तक फिट नहीं होते हैं. तो दिल्ली कैपिटल्स के पास अभिषेक पोरेल के रूप में अच्छा विकल्प है. दिल्ली ने पिछले सीजन में पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर पोरेल को शामिल किया था. हालांकि उन्हें इतने मौके नहीं मिले. इस साल अभिषेक एक बल्लेबाज के तौर पर और भी परिपक्व नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो भरी जवानी में कहेगा अलविदा

rishabh pant Delhi Capitals Ranji trophy 2024