DC vs MI: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को रोमांचक मैच में मात दी है। मैच से पहले ऋषभ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के नाबाद 81 रनों की वजह से दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया था।एक वक्त पर मुंबई इंडियंस ने पूरी तरह इस मैच में अपना कब्जा जमाया हुआ था।
लेकिन अंत में अक्षर पटेल और ललित यादव की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने दिल्ली को आईपीएल के 15वें सीजन के पहले ही मैच में जीत दर्ज कराई। दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद और 4 विकेट रहते ही 178 रन बना दिए थे।
DC vs MI मैच में कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट
अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भरोसे के मुताबिक स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी क्रम में धार लाते हुए नजर आ रहे हैं। लंबे अरसे से अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे कुलदीप मुंबई इंडियंस के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े थे। उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में पलटन के कप्तान रोहित शर्मा, अनमोल प्रीत सिंह और घातक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड को पवेलियन की राह दिखाई थी।
कुलदीप यादव ने अपने कोटे के 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा दिल्ली की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खालील अहमद ने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 2 विकेट हासिल कर मुंबई को परेशान किया था। लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस बोर्ड पर 177 रन लगाने में कामयाब हो गई थी।
ललित-अक्षर की जोड़ी को लेकर बोले Rishabh Pant
वहीं 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी ने मुंबई पर धावा बोल दिया था। पृथ्वी शॉ और टिम साइफ़र्ट ने पहले विकेट के लिए शुरुआती 30 रन बेहद जल्दी जोड़े। लेकिन इसी बीच चौथे ओवर में मुरूगन अशिवन के 1 ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद दिल्ली की चिंता बढ़ गई थी। इसके बाद खुद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी सस्ते में आउट हो गए थे।
एक समय पर दिल्ली मैच हारने की कगार पर था सिर्फ 80 रन 5 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद ललित यादव(48*) और अक्षर पटेल(38*) की करिश्माई पारी ने दिल्ली को नामुमकिन सी लगने वाली जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 7वें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस जीत के बाद बयान देते हुए कहा
"लगतार विकेट गंवाने के बाद हमें लगा की हम मैच हार गए हैं, लेकिन हम सिर्फ विश्वास करते रहे। हम नियंत्रण रखने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे थे। हमें पता था कि मिच मार्श और वार्नर के यहां नहीं होने के कारण हमारे पास बहुत अधिक जनशक्ति नहीं है। लेकिन हमारे पास जो कुछ भी था, हम उसका उपयोग करना चाहते थे। यह लंबे समय में कुलदीप के सर्वश्रेष्ठ स्पैल में से एक है। वह नेट्स में और अभ्यास के दौरान बस अपना सब कुछ दे रहा था। सिर्फ एक मैच के बाद आत्मसंतुष्ट नहीं होना महत्वपूर्ण है।"