Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) ऋषभ पंत के लिए बेहद यादगार रहा है. इंजरी की वजह से लगभग 15 महीने क्रिकेट से बाहर रहने के बाद उन्होंने इस लीग से क्रिकेट में वापसी की है. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैंच में पंत की वापसी शानदार नहीं रही थी. वे सिर्फ 18 रन बना सके थे.
साथ ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हार का भी सामना करना पड़ा था. इसलिए खिलाड़ी के साथ ही बतौर कप्तान भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी वैसी नहीं रही जैसा उन्होंने सोचा होगा. लेकिन राजस्थान के खिलाफ सीजन के दूसरे मैच में क्रीज पर उतरते ही इस खिलाड़ी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Rishabh Pant का 100 वां मैच
- आईपीएल 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
- दरअसल, ये मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए उनका 100 वां मैच है.
- दिल्ली के लिए आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पंत पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
- इस मौके पर उन्हें एक टी शर्ट गिफ्ट की गई जिस पर 100 लिखा हुआ था.
- दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों ने पंत को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
- बता दें कि पंत से पहले दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था. उन्होंने टीम के लिए 99 मैच खेले थे.
ये भी पढ़ें- “दुख क्यों नहीं खत्म होता”, SRH ने तोड़ा RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
पृथ्वी शॉ ने दी बधाई
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 100 वां मैच खेलने के लिए जब स्पेशल टी शर्ट सम्मानित किया गया तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.
- जब उन्हें टी शर्ट दी जा रही थी उस समय सभी खिलाड़ी पंत को घेरा बनाकर खड़े हुए थे.
- टी शर्ट दिए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों ने बारी बारी से उन्हें बधाई दी.
- सलामी बल्लेबाद पृथ्वी शॉ ने भी पंत को गले लगकर बधाई दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
A round of applause and a special jersey 💯 for Captain @RishabhPant17 who is all set to play his 100th IPL match 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/gSsTvJeK8v#TATAIPL | #RRvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/OQ6jvcTXMK
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कैसा है प्रदर्शन?
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल करियर की शुरुआत ही दिल्ली कैपिटल्स से की थी.
- उन्होंने 2016 में डेब्यू किया था. उसके बाद से लगातार टीम के साथ बने हुए हैं.
- 2023 में वे इंजरी की वजह से नहीं खेले थे. अपने 100 वें मैच से पहले खेले 99 मैचों में पंत ने 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 2856 रन बनाए हैं.
- उनका औसत 34.41 और स्ट्राइक रेट 147.90 रहा है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 128 है.
- आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स पंत से स्पेशल प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.