Rishabh Pant के लिए खतरा बना अंडर-19 टीम का विकेटकीपर, 500 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बना रहा रन

author-image
Mohit Kumar
New Update
rishabh pant

Rishabh Pant ने बीते कुछ दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रखी है। लेकिन अंडर-19 टीम का एक खिलाड़ी ऋषभ को चुनौती देने के लिए मैदान पर आ गया है। इंडियन अंडर-19 टीम वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है।

इसी बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने धुआंधार बैटिंग स्टाइल से सभी को चौंका दिया है। दिनेश इस टूर्नामेंट में 500 के अविश्वानीय स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई कर रहे है। ऐसे में उन्होंने सीनियर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए तगड़ी चुनौती पेश कर दी है।

Rishabh Pant के लिए बने चुनौती

Rishabh Pant

अंडर-19 में अपनी बल्लेबाजी से सबके होश फाकता कर देने वाले दिनेश बाना भारत के हरियाणा राज्य से आते हैं। अपनी प्रतिभा के अनुसार ये खिलाड़ी टीम में किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन वर्ल्डकप में दिनेश को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है।

लेकिन दिनेश ने भारतीय समर्थकों को प्रसन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिनेश बाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में 4 गेंदों में 20 रन बना डाले थे। इसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद उनकी दिनेश की तुलना ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से होने लगी है।

Dinesh Bana ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

publive-image

अंडर-19 क्रिकेट की किसी भी कैटेगरी में 4 या उससे अधिक गेंद खेलकर सिर्फ बाउंड्री से रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. निचले क्रम में आकार ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी करना सबके बसकी बात नहीं है।

वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसी घातक टीम के सामने, ऐसे में दिनेश बाना को टीम इंडिया के विकेटकीपर के रूप में भी देखा जा सकता है। मौजूदा समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीनों फॉर्मैट में टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर है। अब इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद दिनेश का नाम भी खूब चर्चा में है।

फाइनल मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत

publive-image

इसके साथ ही आपको बता दें कि आज यानी रविवार को अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार शाम 6;30 बजे से इस मैच की शुरुआत होगी। यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम इतिहास रचने की कगार पर है।

अगर भारतीय टीम आज का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो भारत पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्डकप विजेता बन जाएगा। इससे पहले भारत ने मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

team india rishabh pant U-19 Team india