VIDEO: विकेट के पीछे कुछ इस तरह की कमेंट्री कर रहे थे ऋषभ पंत, सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
VIDEO: विकेट के पीछे कुछ इस तरह की कमेंट्री कर रहे थे ऋषभ पंत, सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो गया है, और ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल पहले मैच में 227 रन लंबे अंतराल से मिली करारी शिकस्त से सबक लेते हुए भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 317 रन से करारी मात दी, और इसी के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

ऋषभ पंत अपनी कॉमेंट्री से बटोर रहे चर्चा

ऋषभ पंत

हालांकि मुकाबलों के दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहते हैं, वो भारतीय टीम के विकेटकीपर पंत हैं, जिनकी पूरे मैच कॉमेंट्री कभी बंद नहीं होती है. कई बार उनकी ये कॉमेंट्री विरोधी खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन जाती है, ऐसा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी देखने को मिला था.

लेकिन अपने स्वभाव से लोगों का मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत का चुलबुला अंदाज अब दिग्गजों को भी पसंद आने लगा है. खेल के दौरान गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने के साथ वो सभी का एंटरटेनमेंट भी काफी अच्छे से करते हैं. इसका अंदाजा आप हमारी रिपोर्ट में साझा की गई वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. ़

विकेट के पीछे से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत-कॉमेंट्री

टीम इंडिया के विकेटकीपर और शानदार फिनिशर की भूमिका निभाने वाले पंत का चुलबुला अंदाज कैसा है, वीडियो में विकेट के पीछे उनकी बातों को सुनकर आप समझ जाएंगे, और यकीन माने आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. उन्होंने खिलाड़ियों के निक नेम तो रखे ही हैं. ऐसे में अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ऋषभ पंत विकेट के पीछे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि,

"6 बॉल डाल बापू इधर, तेरा एंगल बहुत तगड़ा है, खेलना ही पड़ेगा... ठीक है ठीक है डालना उधर ही है तेरे को, उधर ही डालियो, ये उल्लू बनाने का है बस. पहले से ही पीछे खड़ा, पहले से ही पीछे खड़ा है, मुंह पर भी डाल सकता है इसको. शाबाश,..शाबाश,..डालते रह तू, वहीं डाल, यहीं से आएगा. बापू आगे डाल हल्का सा, और आगे वसीम.  यहां से घूमेगा तो वहां, वो झूमेगा". 

ऋषभ पंत के शब्दों को सुनकर फैंस का भी होता है एंटरटेनमेंट

ऋषभ पंत

हालांकि ये पहली बार नहीं है, पिछले मैच में भी वो लगातार बोल रहे थे, और अब तो मैच में उनके कॉमेंट्री को लोग एंजॉय करने लगे हैं. वो चाहें फैंस हों, या फिर खिलाड़ी हैं. क्योंकि मैदान सबसे सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी को किसी मोटिवेट करते हुए देखा जाता है, तो वो पंत हैं.

हालांकि बीच में अपने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे. लेकिन जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मौका मिला तो उन्होंने सिर्फ खुद को साबित ही नहीं किया, बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दिलाई. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी पारी खेली थी.

ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत