ऋषभ पंत की वापसी से खत्म हो जाएगा इस 3 खिलाड़ियों का T20 करियर, एक को माना जाता था अगला कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rishabh Pant की वापसी से खत्म हो जाएगा इस 3 खिलाड़ियों का T20 करियर, एक को माना जाता था अगला कप्तान

Rishabh Pant: फिलहाल ऋषभ पंत टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट से दूर चल रहे हैं. दिसंबर 2022 में वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसके बाद वे अभी तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. हालांकि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिट होकर मैदान पर अभ्यास मैच खेलते हुए नज़र आए थे.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मुहर लगा चुके हैं कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से वापसी करने के लिए तैयार है. वहीं अगर पंत की टीम इंडिया में वापसी हो जाती है तो वे इन तीन खिलाड़ियों का टी-20 करियर बर्बाद कर सकते हैं.

जीतेश शर्मा

Jitesh Sharma

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर जीतेश शर्मा का करियर बर्बाद हो सकता है. जीतेश शर्मा घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम हो सकती है. पंत की तुलना में जीतेश के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. इसके अलावा वे तकनीक के मामले में भी पंत से काफी पीछे नज़र आते हैं. ऐसे में पंत की वापसी के बाद जीतेश शर्मा के करियर को खतरा हो सकता है. जीतेश ने भारत के लिए 3 टी-20 मैच में 5 रनों को अपने नाम किया है.

संजू सैमसन

Sanju Samson (14)

संजू सैमसन पिछले कुछ वर्षों से घरेलू और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में कभी भी लगातार मौके नहीं मिले. उन्हें एक सीरीज़ मे मौका दिया जाता है तो दूसरे सीरीज़ में उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है. पंत की वापसी के बाद उनका भी दरवाज़ टीम इंडिय के लिए बंद हो सकता है.

पंत ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं संजू के आंकड़े पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने अब तक वनडे में शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन टी-20 में उनका प्रदर्शन खराब है. 13 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी-20 मैच में उनके नाम 19.68 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं.

केएल राहुल

KL Rahul

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को भी ऋषभ पंत की वापसी पर नुकसान हो सकता है. दरअसल राहुल फिलहाल टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज़ शानदार खेल दिखा रहे हैं, लेकिन वह विकेटकीपिंग में खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में पंत की वापसी पर उनका करियर भी खतरे में आ सकता है. 47 टेस्ट मैच खेलते हुए राहुल ने 2642 रन बनाए हैं. वहीं 69 वनडे मैच में उन्होंने 2536 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 72 टी-20 मैच में उन्होंने 2265 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान

team india kl rahul Sanju Samson rishabh pant jitesh sharma