ऋषभ पंत की वापसी से इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म होना तय! एक तो भारत के लिए रहा है लकी चार्म

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant की वापसी से इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म होना तय! एक तो भारत के लिए रहा है लकी चार्म

publive-image Dhruv jurel

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर-मौजूदी में भारत टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के रूप में शानदार विकेटकीपर मिला. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में डेब्यू करने मौका मिला. इस उन्होंने 46 रनों की पारी खेली. जबकि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो बनें.

उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 90 और 39* रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें MOM भी चुना गया, इस दौरान उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया. दोनों मुकाबलों में ध्रुव ने 3 स्टंप किए. हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.

2. केएस भरत

KS Bharat KS Bharat

केएस भरत (KS Bhrat) टीम इंडिया के नियमित टेस्ट विकेटकीपरों में एक है. उन्हे लगातार इस प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जाता है. लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी के बाद उनका इस प्रारूप में बतौर कीपर खेल पाना संभव नहीं है. हाल ही में केएस भरत का फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा.

उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 मुकाबलों मे एकादश में शामिल होने का मौका मिला. जिसमें वह 41, 28 , 16, 6 रन ही बना सके. जिसके बाद उन्हें आगामी 2 टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. पंत ने इस प्रारूप में को काफी मैच जीताए हैं. ऐसे में केएस भरत का पत्ता कटना तय है.

3.  सरफराज खान

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने राजकोट में शानदार बैटिंग करते हुए दोनों पारियों में 62 और 68* रनों की पारी खेली. सरफराज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अहम किरदार अदा कर सकते हैं. लेकिन, उन्हें मौके इसलिए मिल रहे हैं. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम का हिस्सा नहीं है.

लेकिन, जैसे ही इन प्लेयर की वापसी होती है तो सरफराज टेस्ट क्रिकेट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाएंगे. क्योंकि, मध्य क्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है. वहीं पंत की वापसी होती है तो वह निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं. सरफराज की जगह कहीं से कहीं तक टीम में बनती नहीं दिख रही है.

indian cricket team rishabh pant KS Bharat Sarfaraz Khan Dhruv Jurel