Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ते दिखे। इस मैच में भी ऋषभ पंत नो-बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए। अंपायर के साथ हुए नो-बॉल विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
No-Ball पर एक बार फिर अंपायर से भिड़े Rishabh Pant
गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ते दिखे। इस मैच में भी ऋषभ पंत नो-बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए। दरअसल नाइट राइडर्स की पारी के दौरान जब ललित यादव ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद हाई फुल टॉस करवाई तो अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया।
जिसके बाद ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ने लगे। ऋषभ पंत का मानना था कि ये गेंद नो-बॉल नही है। जिसके बाद रीप्ले में देखा गया कि यादव की ये गेंद नीतीश राणा की ऊपर थी, जिससे नो-बॉल कहना गलत नही था। लेकिन इसके बाद भी पंत अंपायर से सवाल करते हुए नजर आए। अंपायर के बहुत समझाने के बाद पंत ने माना कि ये एक नो-बॉल थी।
फ्री हिट का भी फायदा नही उठा पाए KKR के बल्लेबाज
ललित यादव की गेंद को नो-बॉल करार कर देने के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स को अगली गेंद फ्री-हिट मिली, लेकिन नाइट राइडर्स के बल्लेबाज इस फ्री-हिट भी फायदा नही उठा पाए। उन्होंने इस फ्री-गेंद पर सिंगगल ही लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से मैच जीता।
राजस्थान के खिलाफ हुए नो-बॉल विवाद के बाद Rishabh Pant पर लगा था जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में भी ऋषभ पंत ने नो-बॉल को लेकर विवाद खड़ा किया था। जिसके बाद उन्होंने खेल की भावनाओ की धज्जियां उड़ाते हुए अपने सभी खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुला लिया था। उनके इस व्यवहार के बाद पंत के ऊपर मैच फीस का 100% जुर्माना लगा।