VIDEO: Rishabh Pant ने आसान सा कैच छोड़कर फेरा Umesh Yadav की मेहनत पर पानी, तो गुस्से में दिखा भारतीय तेज़ गेंदबाज़

author-image
Rahil Sayed
New Update
VIDEO: Rishabh Pant ने आसान सा कैच छोड़कर फेरा Umesh Yadav की मेहनत पर पानी, तो गुस्से में दिखा भारतीय तेज़ गेंदबाज़

Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन 513 रनों का लक्ष्य दिया. मेज़बान टीम पहली पारी में महज़ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन अब दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया.

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तों और ज़ाकिर हसन ने मिलकर पहली विकेट के लिए 124 रन जोड़े थे. जिसके बाद शान्तों के रूप में उमेश यादव ने टीम को पहला विकेट दिलाया था. ग़ौरतलब है कि उसके बाद लगातार मेज़बान टीम के विकेट गिरते रहे. वहीं इस मैच में ज़बरदस्त विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से भी एक आसान सा कैच छूट गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant ने छोड़ा आसान सा कैच

Rishabh Pant

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बांग्लादेश की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से एक आसान सा कैच छूट गया. जिसके चलते मुश्फिकुर रहीम को एक जीवनदान मिला.

दरअसल, उमेश यादव की एक गेंद पर मुश्फिकुर रहीम बैकफुट पर जाकर गेंद को डिफेंस करना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और गेंद उनको छोड़ते हुए बाहर जाने लगी. जिससे रहीम चारों खाने चित हो गए. जिसके चलते गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर ऋषभ के पास गई. जिसको वह लपकने में नाकाम रहे. ऐसे में अब इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1604052304558100480?s=20&t=gPKKkkjvfaSDxHimhdtSEA

ज़बरदस्त कैच पकड़ने के साथ-साथ की है ज़बरदस्त स्टम्पिंग

Rishabh Pant-Virat Kohli

भारत को नजमुल हुसैन शान्तों के रूप में पहली विकेट दिलाने में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उमेश यादव की गेंद पर शान्तों के बल्ले का किनारा लगा, जिसके चलते गेंद सीधा फर्स्ट स्लिप में गई थी. जिसको विराट कोहली पकड़ नहीं पाए. लेकिन विराट के हाथ से गेंद को पर्याप्त उछाल मिला. जिसको ऋषभ ने बिना कोई गलती किए लपक लिया. जिसके बाद उनकी जमकर सरहाना हुई.

वहीं उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाना के लिए बिजली से भी तेज़ स्टम्पिंग की. अगर मुश्फिकुर रहीम के कैच ड्रॉप को हटाकर देखें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए अब तक यह टेस्ट मैच ज़बरदस्त रहा है.

यह भी पढ़े: 105 टेस्ट मैच खेलने वाला दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हुए लंबे समय के लिए हुआ बाहर, आईपीएल 2023 भी करना पड़ेगा मिस

indian cricket team rishabh pant bangladesh cricket team BAN vs IND BAN vs IND 2022 BAN vs IND 1st Test 2022