AUSvsIND: ऋषभ पंत के हाथ से लगातार छूट रहे हैं कैच, भारत के लिए बन रहे खतरा, देखें वीडियो
Published - 07 Jan 2021, 08:59 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी चुनी। फील्डिंग कर रही टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। असल में पंत ने एक बार नहीं बल्कि दो बार कैच छोड़े हैं, जिसके चलते सलामी बल्लेबाज विल पोकोवस्की को जीवनदान मिला है।
2 कैच छोड़ चुके हैं ऋषभ पंत
Pant gives Puc a life! #AUSvIND pic.twitter.com/PwhpHuJI4D
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
सिडनी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम विकेट की तलाश में थी और कम ही मौके बन रहे थे।
इस परिस्थिति में पहले सेशन में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों से एक बार नहीं बल्कि दो बार कैच छूटे। दूसरे मौके पर तो पंत ने गेंद के पीछे दौड़ लगाई और वह पहुंच भी गए, लेकिन गेंद ग्लव्स के नीचे जमीन से टच हो गई , जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पोकोवस्की को जीवनदान मिला और वह अर्धशतक लगा चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इसपर एक पोस्ट किया और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पंत ने पुकोवस्की को जीवनदान दिया है।
ऋषभ पंत ने मेलबर्न में भी छोड़े थे मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में भी ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। वहां भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था और पंत के दस्तानों से पैट कमिंस का कैच छूटा था और अब सिडनी टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।
उनके दिए जीवनदान के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पुकोवस्की ने अपने डेब्यू मैच के पहले सेशन में ही टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेल ली है। पहले सेशन के ब्रेक के दौरान जहीर खान व मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग तकनीक पर सवाल उठाए और उनमें सुधार की बात कही।
अच्छी लय में दिख रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। शुरुआत में चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज विल पोकोवस्की और मार्नस लाबुशेन के बीच 87 रनों की साझेदारी कर ली है।