युवराज सिंह ने एडम गिलक्रिस्ट से की ऋषभ पंत की तुलना, कहा- बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

author-image
Sonam Gupta
New Update
risdhabh pnt 4

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले कुछ वक्त में अपने खेल के बलबूते दुनियाभर के तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया है। जिसका परिणाम ये है कि अब युवराज सिंह को Rishabh Pant में भावी कप्तान नजर आता है। वैसे आईपीएल 2021 के शुरुआती मैचों में पंत ने बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया है और टीम को अंक तालिका में टॉप पर रखा। युवराज सिंह ने पंत को कप्तान बनाए जाने के पीछे का कारण भी बताया है।

गिलक्रिस्ट से की Rishabh Pant की तुलना

Rishabh Pant

विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे युवराज सिंह ने युवा विकेटकीपर Rishabh Pant की तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ की जा सकती है। उनका कहना है कि जिस तरह गिलक्रिस्ट ने मैदान पर आकर टेस्ट क्रिकेट का चेहरा बदला, ऋष पंत भी ऐसा कर सकते हैं। युवराज सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा,

"मैं किसी को देखता हूं तो वह ऋषभ पंत हैं, जो खुद भी एडम गिलक्रिस्ट को पसंद करते हैं और अपने खेल से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। गिलक्रिस्ट ने मैदान पर आकर टेस्ट क्रिकेट में खेल का रुख ही बदल दिया। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत भी ऐसा कर सकते हैं।"

Rishabh Pant हो सकते हैं भारत के कप्तान

Rishabh Pant ने खुद को एक मैच्योर खिला़ी के रूप में स्थापित कर लिया है और अब युवी उन्हें टीम इंडिया के होने वाले कप्तान के रूप में देखते हैं। इसके पीछे उन्होंने आईपीएल 2021 में उनके द्वारा की गई कप्तानी का उदाहरण भी दिया। युवी ने कहा,

"मैं ऋषभ को संभावित भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं क्योंकि वह मैदान पर एक्टिव रहने वाला और साथी खिलाड़ियों से लगातार बातें करता है। मुझे लगता है कि उनके पास निश्चित रूप से एक स्मार्ट दिमाग है, मैंने उन्हें तब देखा था जब वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने एक अविश्वसनीय काम किया। इसलिए, आने वाले वर्षों में उन्हें भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखना चाहिए। वह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बदल गए पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार उन्हें उनके गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेलने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। इसके चलते उन्हें मानो प्लेइंग इलेवन से जगह भी गंवाई। लेकिन पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसी वापसी की, जिसने सभी को हैरान कर दिया। वहां Rishabh Pant ने 3 टेस्ट मैचों में मैच 259 रन बनाए।

इससे भी बड़ी बात उन्होंने नैचुरल गेम के बजाए उस वक्त परिस्थितियों की जरुरत के अनुसार बल्लेबाजी की और टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया। हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक बार फिर पंत के बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठाए गए, क्योंकि जब टीम को विकेट बचाने की जरुरत थी, तब पंत लगभग सभी गेंदों पर रिस्क ले रहे थे और आखिर में अपना विकेट गंवा बैठे। अब 4 अगस्त से शुरु हो रही इंग्लैंड सीरीज में पंत एक्शन में नजर आएंगे।

युवराज सिंह टीम इंडिया ऋषभ पंत