Rishabh Pant: वेस्टइंडीज और अमेरिका इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 1 जून को सह मेजबान USA और कनाडा के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेंगी. लेकिन, इस टूर्नामेंट का हाइबोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा.
जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है. लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही दोबारा मैदान पर छक्के चौके लगाते हुए नजर आ सकते हैं. जिस पर खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने बड़ी जानकारी सांझा की है.
T20 World Cup 2024 से पहले आई खुशखबरी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय फैंस की निगाहें टीम इंडिया के स्टार विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं. क्रिकेट प्रेमी पंत को हार एक्सीडेंट के बाग दोबारा मैदान पर खेलता देखने के लिए बड़े बेताब है. अगर अभी ऋषभ के फैंस है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ईशारा दें दिया है कि पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. जय शाह ने भारतीय समाचार एजेंसी PTI से ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
‘‘वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह अच्छी कीपिंग कर रहा है. हम जल्द ही उसे फिट घोषित कर देंगे.'' शाह के इस बयान के बाद साफ जाहिर होता हैं कि उन्हें NCA की ओर से जल्द ही मैदान में उतने के लिए NOC मिल सकती है.
🚨 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 𝗼𝗻 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁:
— BCCI (@BCCI) March 12, 2024
After undergoing an extensive 14-month rehab and recovery process, following a life-threatening road mishap on December 30th, 2022, @RishabhPant17 has now been declared fit as a wicket-keeper batter for the upcoming #TATA @IPL 2024…
Rishabh Pant को में इस आधार पर मिलेगी एंट्री
टीम इंडिया आईपीएल 2024 के बाद सीधा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुड़ जाएगी. जबकि भारतीय प्लेयर इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी के तौर पर भी ले सकते हैं. रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे यंग प्लेयर्स के पास पूरा मौका होगा कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने को मजबूर करें.
ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पंत इंजरी से पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं. उनकी फिटनेस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया वीडियो आते रहते हैं. जिसमे पंत नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
इसके साथ ही वह कीपिंग पर भी अपना पूरा फोकस कर रहे हैं. वहीं पंत के टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर शाह ने कहा ‘‘अगर वह कीपिंग कर सका तो वह विश्व कप खेल सकता है. देखते हैं कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करता है.'' यानी कि अब गेंद ऋषभ पंत के पाले में हैं वह IPL 2024 में बल्लेबाजी के साथ कीपिंग में कर पाते हैं तो उनका इस आधार पर सिलेक्शन किया जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा हैं Rishabh Pant करियर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए तीनों पारूपों में खेले वाले खिलाड़ियों में एक हैं. पंत को शानदार कीपिंग के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्टेलिया में हराने के लिए गाबा टेस्ट में एतिहासिक पारी खेली थी. भारत की उस जीत को आज भी पंत की वजह से याद किया जाता है.
अब पंत के करियर पर आते हैं तो उन्होंने भारत के लिए साल 2017 में पहला मैच खेला. जिसके बाद उन्होंने कुछ समय में ही अपनी बल्लेबाजी दम पर तीनों पारूपों में जगह बना ली. उन्हें लगातार मौके भी मिले. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 56 पारियों में करीब 45 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी देखने को मिले.
जबकि वनडे में 30 और टी20 में 66 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार वनडे में 865 और टी20 में 987 रन बनाए हैं. बता दें कि पंत 30 दिसंबर साल 2022 को एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और ना ही कोई मैच खेला.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो ऋषभ पंत समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका