T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, ऋषभ पंत की होने वाली है वापसी! खुद जय शाह ने दिया अपडेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए खुशखबरी, Rishabh Pant की होने वाली है वापसी! खुद जय शाह ने दिया अपडेट

कुछ ऐसा रहा हैं Rishabh Pant करियर

Rishabh Pant (4) Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए तीनों पारूपों में खेले वाले खिलाड़ियों में एक हैं. पंत को शानदार कीपिंग के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्टेलिया में हराने के लिए गाबा टेस्ट में एतिहासिक पारी खेली थी. भारत की उस जीत को आज भी पंत की वजह से याद किया जाता है.

अब पंत के करियर पर आते हैं तो उन्होंने भारत  के लिए साल 2017 में पहला मैच खेला. जिसके बाद उन्होंने कुछ समय में ही अपनी बल्लेबाजी दम पर तीनों पारूपों में जगह बना ली. उन्हें लगातार मौके भी मिले. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 56 पारियों में करीब 45 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक भी देखने को मिले.

जबकि वनडे में 30 और टी20 में 66 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार वनडे में 865 और  टी20 में 987 रन बनाए हैं. बता दें कि पंत 30 दिसंबर साल 2022 को एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और ना ही कोई मैच खेला.

यह भी पढ़ेT20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो ऋषभ पंत समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका

bcci rishabh pant jay shah T20 World Cup 2024