वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, ऋषभ पंत इस खूंखार टीम के खिलाफ करेंगे वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
केएल राहुल नहीं इस 26 साल के खिलाड़ी को विकेटकीपर बनाने की जिद पर उतरे सुनील गावस्कर, वर्ल्ड कप में जगह देने की उठाई मांग

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को एक्सिडेंट हो गया था. इस भयानक दुर्घटना में गंभीर रुप से इंजर्ड होने और कई ऑपरेशन के बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानि एनसीए में रिहैब कर रहा है और बहुत तेजी से अपनी फिटनेस पाने की ओर है. भारतीय क्रिकेट फैंस को जल्द ही उनके वापसी का इंजतार है. पंत की वापसी पर एक बड़ी खबर आई है.

इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं पंत

Rishabh Pant Rishabh Pant

स्पोर्ट्स टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रिकवरी जिस तरह हो रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वे भारत में इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जनवरी से लेकर मार्च 2024 के बीच खेली जानी है.

कैसी है पंत की रिकवरी?

Rishabh Pant Rishabh Pant

एनसीए से मिली रिपोर्टों के मुताबिक फिटनेस के साथ साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरु कर दिया है. शुरुआत में धीमी गेंदों का सामना करने के बाद अब ऋषभ पंत 140 की स्पीड वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं. इसी को देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा रही है कि वे इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं.

जानलेवा हमले में बचे थे पंत

Rishabh Pant Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को नया साल मनाने अपने होम टाउन जा रहे थे. सबह के 5 बजे के आसपास उनकी कार एक का भयानक तरीके से एक्सिडेंट हो गया. एक्सिडेंट कितना भयानक था इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनकी कार बुरी तरह जल गई.

इस जानलेवा हमले में उन्हें गंभीर चोटे आई थी. पहले उनका इलाज देहरादून और फिर मुबंई में हुआ. घर पर कुछ दिन स्वास्थ लाभ लेने के बाद वे लगभग 4 महीने से एनसीए में हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट ज्यादा खली है.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान! टीम इंडिया में मिला जितेश को डेब्यू, बुमराह करेंगे कप्तानी

team india rishabh pant