ऋषभ पंत ने टीम इंडिया छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया फैसला, सदमे में करोड़ो फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rishabh Pant can play County Championship 2024

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं. वे साल 2022 में कार एक्सिंडेट का शिकार हुए थे और पिछले 14 महीने से वे टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए वापसी करेंगे और दिल्ली कैपिटेल्स की कमान भी संभालेंगे. हालांकि आईपीएल 2024 के बाद पंत इंग्लैंड में हर साल आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में नज़र आ सकते हैं. वे जून माह में इस क्लब के लिए खेल सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की वजह से पंत उठा सकते हैं बड़ा कदम

IPL 2024 Auction (4)

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटेल्स इंग्लिश क्लब हैम्पाशायर का कुछ प्रतिश तकका  स्टेक खरीद सकती है. हैम्पाशायर क्रिकेट क्लब काउंटी चैंपियनशिप का जाना माना क्लब है. इस क्लब से भारत के अलावा दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंजिंक्य रहाणे इस टीम का हिस्सा हैं. बीति वर्ष उन्होंने इस टीम के साथ ही काउंटी खेला था.

Rishabh Pant भी कर सकते हैं डेब्यू

Rishabh Pant (2)

मैदान से इन दिनों दूर चल रहे ऋषभ पंत भी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग ले सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर पंत विश्व कप 2024 खेलने के लिए रवाना नहीं होते हैं, जिसका आयोजन इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए में हो रहा हैं, तब वे ऐसी स्थिति में टीम इंडिया में वापसी करने के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर की ओर से खेल सकते हैं. अगर वे हैम्पाशायर की ओर से भाग लेते हैं ते वे अपने करियर में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप खेलेंगे. पिछले साल चेतेश्वर पुजारा, अर्शदीप सिंह और युज़वेंद्र चहल काउंटी खेलते हुए नज़र आए थे.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Rishabh Pant (7)

26 साल के पंत भारतीय टीम में वापसी करने के लिए इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत के साथ 2271 रनों को अपने नाम किया, जबकि 30 वनडे मैच में उनके नाम 34.60 की औसत के साथ 865 रन हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में उन्होंने 22.43 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

team india rishabh pant IPL 2024