बॉलीवुड एक्टर को 'लुक्खा' कहना पड़ा भारी, ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला के बाद इस एक्टर को भी किया ब्लॉक

Published - 23 Apr 2022, 11:05 AM

After urvashi rautela rishabh pant blocked kamal R khan

RR vs DC के बीच खेले गए 34वें आईपीएल 2022 मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने अब तूल पकड़ लिया है और एक के बाद एक लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला जारी है. लाइव मैच के दौरान जो भी देखने को मिला वो स्वीकार नहीं था और इसकी सजा भी टीम के खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ी है. ऑनफील्ड अंपायर के फैसले से नाखुश होकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को मैच छोड़कर वापस बुलाने का मन बना लिया था. जिस पर अब एक बॉलीवुड स्टार ने टिप्पणी की है. उनकी इस टिप्पणी को देखने के बाद पंत ने उन्हें ब्लॉक कर दिया.

केआरके ने ऋषभ पंत पर साधा निशाना

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1517565684557004801?s=20&t=iDejOBjaOVUTMKNU-cnSAg

दरअसल 22 अप्रैल को मैच के दौरान अपनी ही की हुई हरकत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर चर्चाओं की वजह बन गए हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी उन पर निशाना साधा. लेकिन, पंत को उनका ये रवैया रास नहीं आया इसलिए केआरके को उन्होंने ब्लॉक करने में जरा सी भी देरी नहीं लगाई.

केआरके ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर तंज कसते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा,

'आज के मैच RR vs DC के दौरान ऋषभ पंत का ड्रामा इस बात का सबूत है कि वो अपने जीवन में कभी बड़ा खिलाड़ी नहीं बन सकता. वो आजीवन लुक्खा रहेगा.'

केआरके के इस ट्वीट को अब तक हजारों से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

KRK को Rishabh Pant ने किया ब्लॉक

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1517573227920465920?s=20&t=iDejOBjaOVUTMKNU-cnSAg

हालांकि केआरके ने इसके बाद एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'ऋषभ पंत ने बहुत तेजी से मुझे ब्लॉक कर दिया.' वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी वॉट्सएप पर ब्लॉक कर चुके हैं. लेकिन, इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है.

जी न्यूज में छपी एक खबर की माने तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम से ड्रॉप किया गया था. उस दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी क्योंकि वो खराब फॉर्म में जूझ रहे थे. इस बात को लेकर पंत काफी परेशान भी थे और क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उर्वशी रौतेला को ब्‍लॉक कर दिया था.

Tagged:

IPL 2022 rishabh pant DC vs RR