रोहित शर्मा की बेटी समायरा संग ऋषभ हुए की फोटोज हुईं वायरल, रितिका ने पूछा मजेदार सवाल

Published - 12 Mar 2022, 06:49 AM

rishabh pant

Rishabh Pant: आज भारत मेहमान टीम के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने जा रहा है। बीते टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 222 रन से हार का स्वाद चखाया था। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। जिस वजह से दोनों टीमे इसे पिंक बॉल से खेलेगी। यह भारतीय क्रिकेट टीम का चौथा पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला होगा। इसी दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Rishabh Pant की फोटो हुई वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

श्रीलंका के खिलाफ हुआ पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 4 रन से अपनी शतकीय पारी खेलने से चूक गए थे। मौजूदा समय में पंत (Rishabh Pant) बेंगलुरु में है। यहां वह श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा के संग पंत (Rishabh Pant) की एक फोटो वायरल हुई है। इस फोटो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रोहित शर्मा की बेटी समायरा के साथ ड्राइंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है, जिसमें वह समायरा के साथ एक पेपर पर बनी ड्राइंग के साथ फोटो खिचवाते दिख रहे हैं। ऋषभ पंत ने पोस्ट शेयर करते हुए रोहित की पत्नी रितिका को टैग करते हुए लिखा, कैप्शन चाहिए।''

फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

Team India Test-WTC

कोरोना के चलते बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी थी। लेकिन कुछ दिन पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई थी। बीसीसीआई ने बेंगलुरु टेस्ट के लिए 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है। जून 2018 के बाद बेंगलुरु पहली बार टेस्ट मैच की मेज़बानी करेगा।

जनवरी 2020 में अंतिम बार इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने एक छोटी वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था। रोहित शर्मा के शतक ने भारत को सीरीज जिताई थी।

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर