In the second test match the AC of both the teams can be the opening pair
In the second test match the AC of both the teams can be the opening pair

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरा और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है. मोहाली टेस्ट मैच में मिली हार को भुलाकर जहां दिमुथ करूणारत्ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देंगे. तो वहीं पहला मैच पारी और 222 रन के बड़े अंतराल से जीतकर आ रही रोहित शर्मा की टीम इस डे नाइट टेस्ट को भी अपने नाम करना चाहेगी.

हालांकि मेहमान टीम के लिए ये इतना आसान नहीं होगा. इसके लि पूरी टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी. वहीं टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फॉर्म में है. भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले इस दूसरे मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर….

                              Team India Opening Pair

Rohit Sharma-Mayank Agrawal

Rohit Sharma-Mayank Agrawal

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. मोहाली टेस्ट मैच में भी हिटमैन ने मयंक को ही मौका दिया था. इस मैच में उन्होंने 33 रन की पारी खेली थी. लेकिन, इसे बड़ा स्कोर में तब्दील करने से चूक गए थे. लेकिन, रोहित शर्मा ने उन्हें खुद को साबित करने का आखिरी मौका जरूर देना चाहेंगे.

केएल राहुल इन अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज की तलाश है जो हर परिस्थिति में टीम के लिए स्कोर कर सके. शायद ये बड़ा कारण है कि रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल को मौका दे रहे हैं. यदि मयंक को बैक टू बैक दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में मौका मिलता है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा.

                                 Sri lanka Opening Pair

Lahiru Thirimanne-Dimuth Karunaratne

Lahiru Thirimanne-Dimuth Karunaratne

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावनाए बेहद कम नजर आ रही हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये है कि मोहाली टेस्ट मैच में जिन 2 खिलाड़ियों ने टीम को शुरूआत दी थी उन्हें इस फॉर्मेट में काफी अच्छाे अनुभव है और अपने देश के लिए लंबे समय से टेस्ट मैच खेलते आ रहे हैं. पहले टेस्ट में कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के साथ ओपनिंग के लिए लाहिरू थिरिमाने को मौका मिला था.

हालांकि लाहिरू दोनों ही पारियों में फ्लॉप शो देकर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. दिलचस्प बात तो ये रही कि दोनों ही पारियों में उनका शिकार रविचंद्रन अश्विन ने किया था. पहली पारी में थिरिमाने 17 रन बनाकर आउट हुए थे. तो वहीं दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही अपना विकेट दे बैठे थे. वहीं कप्तान दिमुथ की बात करें तो दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 56 रन बनाए थे. लेकिन, दूसरे मैच में दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश करेंगे.