भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अब वह पूरी तरह रिकवर भी हो चुके हैं। पंत अब डरहम में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल में एंट्री कर चुके हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है। हालांकि पंत पहले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं बन सके, क्योंकि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
फिट होकर टीम में लौटे Rishabh Pant
Hello @RishabhPant17, great to have you back 😀#TeamIndia pic.twitter.com/aHYcRfhsLy
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्वारेंटीन कर दिया गया था। जिसके चलते वह डरहम में खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि 10 दिनों के आईसोलेशन के बाद अब पंत कोविड नेगेटिव आने के साथ ही पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। अब वह दूसरे प्रैक्टिस मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हेलो ऋषभ पंत आपको वापस देकर अच्छा लगा।'
कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी अभी भी आइसोलेशन में ही हैं। उनके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रिजर्व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी पृथकवास में रखा गया है। ये तीनों दयानंद के संपर्क में आए थे। बता दें, Rishabh Pant व साहा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने प्रैक्टिस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और शानदार शतक लगाया है।
Rishabh Pant से इंग्लैंड सीरीज में होंगी उम्मीदें
Rishabh Pant ने पिछले कुछ वक्त में खुद को मैच्योर खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पंत ने काबिल-ए-तारीफ खेल दिखाया। हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए, उसके चलते एक बार फिर उनका आक्रामक रवैया सवालों के घेरे में आ गया था।
मगर अब 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में Rishabh Pant पर काफी जिम्मेदारी होगी। दरअसल, पंत के पास ताकत है कि वह मैच को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर टीम इंडिया की झोली में डाल सकते हैं। उन्होंने पिछली बार 2018 में इंग्लैंड दौरे पर शतक भी लगाया था। एक बार फिर टीम इंडिया पंत से मैच्योर बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।