VIDEO: 15 अगस्त पर ऋषभ पंत ने की तूफ़ानी बल्लेबाजी, पहले ही मैच में दिखाई गजब फिटनेस, आगे बढ़-बढ़कर जड़े छक्के

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 15 अगस्त पर Rishabh Pant ने की तूफ़ानी बल्लेबाजी, पहले ही मैच में दिखाई गजब फिटनेस, आगे बढ़-बढ़कर जड़े छक्के

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में वह कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसकी वज़ह से उन्हें कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और उन्होंने धीरे-धीरे क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं।

Rishabh Pant की हुई वापसी

Rishabh Pant

दरअसल, साल 2022 के आखिरी यानी दिसंबर में ऋषभ पंत की गाड़ी का भयावह एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। पिछल आठ महीनों से उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया है। उन्हें रेस्ट दिया गया था, लेकिन अब वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।

इन दिनों ऋषभ पंत दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में है, जहां उनकी हेल्थ पर ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बल्लेबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं। वह भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को बल्लेबाजी करते नजर आए थे। वहीं, टीम इंडिया के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

इस टीम के खिलाफ कर सकते हैं Rishabh Pant वापसी

Rishabh Pant

कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के हवाले से कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में उनकी मेडिकल टीम के जरिए उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया था। भारतीय बोर्ड ने बताया था कि ऋषभ पंत रिहैबिलिटेशन में तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी और कीपिंग भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci indian cricket team rishabh pant