Rishabh Pant के बल्ले से शतक निकलते ही बदल गए सुनील गावस्कर के सुर, पहले बताया था बकवास और तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 14 Jan 2022, 07:34 AM

Table of Contents
IND vs SA 3rd Test: भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में शानदार शतक लगाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीराज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में पूरी लड़खड़ा गई थी. जिसको युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने संभालने का जिम्मा उठाया.
इस युवा बल्लेबाज ने सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल हालात में शतक लगाया. दूसरे टेस्ट मैच में खराब शॉट सिलेक्शन पर आलोचकों के निशाने पर आ गये थे. लेकिन इनके इस शतक के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी पंत की तारीफ करने पर मजबूर हो गए.
सुनिल गावस्कर ने Rishabh Pant की जमकर की तारीफ
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जोहान्सबर्ग टेस्ट में खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए थे. उन्होने अपनी पिछली गलती से सबक लिया और अपनी गलती में सुधार कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर पंत ने बता दिया कि उनका टीम में सिलेक्शन क्यों किया गया. ऋषभ पंत सिलेक्टरों की उम्मीदों पर खरे उतरे. उनकी इस पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी पंत की तारीफ करें बिना नहीं रह पाए. उन्होंने मैच की कमेंट्री के दौरान कहा कि,
'ये मेरी नजर सामने किसी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से खेली गई बेहतरीन पारियों में एक है, मैं भी खड़े होकर इसके लिए तालियां बजा रहा हूं.
खराब शॉट् पर भड़क गए थे गावस्कर
सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत को निशाना बनाया था. क्योंकि ऋषभ पंत दोनों पारियों में पूरी तरह फ्लाप साबित हुए. ऋषभ पंत के जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो, उन्होंने दोनों पारियों में 17 और 0 रन बनाए थे. जिसको लेकर सुनील गावस्कर, ऋषभ पंत पर गुस्सा गए थे.
लेकिन इस बार उन्होंने वो गतली नहीं की. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ने 133 गेंद में अपने करियर का चौथा और दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट शतक जड़ा. वो 139 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है.
राहणे और पुजारी भारतीय टीम के लिए बने सरदर्द
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीराज शुरू होने से पहले ही रहाणे और पुजारा (Rahane and Pujara)अपनी खराब फॉर्म को लेकर लोगों के निशाने पर थे. क्योंकि इन दोनों का फ्लॉप प्रदर्शन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से ही देखने को मिल रहा था. उसके बावजूद इन दोनों को इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया.
रहाणे औ पुजारा को टेस्ट मैच की रीढ माना जाता है, लेकिन उनका प्रदर्शन उस हिसाब का दिखाई नहीं दे रहा है. केपटाउन में खेले गये मुकाबले में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर राहणे औ पुजारा ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रहाणे ने 9 गेंदों का सामना किया और 1 रन पर रबाडा को अपना विकेट गंवा दिया. वहीं पुजारा की बात की जाए तो, उन्होंने भी 33 गेंदों का सामना किया और 9 रन पर अपना विकेट गवाकर भारतीय टीम को राम भरोसे छोड़ दिया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर