Rishabh Pant की ये 3 बड़ी गलतियां टीम इंडिया को पड़ी भारी, हाथ से निकला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

author-image
Mohit Kumar
New Update
"ये कब खेलना सीखेगा", Rishabh Pant फिर गैर जिम्मेदार तरीके से हुए OUT, सोशल मीडिया पर खूब हुई फजीहत

IND vs SA: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी के सफर की शुरुआत बेहद खराब रही है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे ऋषभ पंत को पहले ही मैच में मुंह की खानी पड़ी है। साथ ही भारत का लगातार 13 टी20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी हाथ धोना पड़ा है।

5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था जिसको बखूबी स्वीकार करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन और हार्दिक पाण्ड्या की विस्फोटक पारियों ने बूते विरोधी टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसका पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट को हासिल कर मैच में जीत हासिल कर ली, आइए जानते हैं इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा कौन सी 3 बड़ी गलती की गई है।

Rishabh Pant ने गेंदबाजों को रोटेट करने में की गलती

image

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ओर से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में सबसे बड़ी गलती अपने गेंदबाजों को रोटेट करने में हुई है, इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का अनुभव उनके पहले मैच में साफ झलका। सबसे पहले उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेन्द्र चहल का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं किया।

पावरप्ले के भीतर ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने युजवेन्द्र चहल को अटैक में लगा दिया था, जबकि बतौर स्पिन गेंदबाज चहल के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी करना चुनौती पूर्ण कार्य हो सकता था। साथ ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बाउंड्री भी छोटी है, जिसके चलते चहल को अपने पहले ओवर में मार पड़ी और इसके बाद ऋषभ पंत ने उनके कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कराए।

आवेश खान को प्लेइंग-XI में शामिल करना पड़ा भारी

image

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को युवा गेंदबाजो के तौर पर मौका दिया है। लेकिन पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इन 2 खिलाड़ियों पर भरोसा जताने की जगह आवेश खान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया जो कि उनके हित में नहीं गया। आवेश खान ने इस मैच में अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 35 रन लुटाए।

आपको बता दें कि आवेश खान का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने भारतीय लीग में खेले गए अपने कुछ मैचों में जमकर रन खर्च किए थे। ऐसे में अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आवेश खान को ब्रेक देकर लय में चल रहे उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग एलेवन में मौका देते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। उमरान ने आईपीएल 2022 में 22 विकेट चटकाए थे और अर्शदीप अपनी शानदार डेथ बॉलिंग के लिए पहचाने जाते हैं।

20वें ओवर की पहली गेंद पर Rishabh Pant हुए आउट

image

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने वाले बल्लेबाज की छवि बन गई है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में भी उनका यही आलम रहा, हालांकि इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 29 रन बनाकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवा दिया।

इसके बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर आए दिनेश कार्तिक गेंद का अपने बल्ले से संपर्क करने में कामयाब नहीं हुए, अंत में हार्दिक पाण्ड्या भी बड़े शॉट नहीं खेल पाए जिसके चलते आखिरी ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 9 रन ही बना पाई। हालांकि 212 रनों का लक्ष्य 20 ओवर के खेल में किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन दिल्ली के मैदान की पिच और बाउंड्री के हिसाब के 1-1 रन हार और जीत में निर्णायक साबित होता है।

rishabh pant IND VS SA IND vs SA Latest IND vs SA News Rishabh Pant IND vs SA IND vs SA 1st T20 IND vs SA Update