IND vs SA: जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषप पंत (Rishabh Pant) की बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं. खेल के मैदान पर टेक्नोलॉजी और उपकरणों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी नजर से कुछ भी बच पाना नामुमकिन है. ऐसा ही एक घटना भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे मैच मे घटी, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत डुसन और कप्तान एल्गर दोनों पर भी मजेदार कमेंट्स कर रहे है.
Rishabh Pant के कमेंट्स स्टंप माइक में हुए रिकॉर्ड
Vd dussen getting taste of his own medicine.
— SKB (@KovaiKosumbu) January 5, 2022
Pant : after 5/6 balls he is forgetting where his guard his , batting at no 4 no idea 😂#INDvSA #SAvIND https://t.co/Nhqrl6hgmp pic.twitter.com/0XiTcg4uqb
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के खिलाड़ियों मे गहमागर्मी देखने को मिली. हुआ कुछ यू था, कि डुसन बल्लेबाजी के दौरान अपना बैटिंग गार्ड सेट कर रहे थे, तभी पंत (Rishabh Pant) ने विकेट के पीछे से कहा,
'पांच-छह बॉल के बाद ही इनको यह नहीं पता कि इनका बैटिंग गार्ड कहां है, नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इनको यह पता भी नहीं है.' इसके बाद पंत ने कप्तान एल्गर को छेड़ते हुए कहा, ' जबरदस्त कप्तान हैं ये, ये सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं.'
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये पहली बार नहीं है. इससे पहले कप्तान केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर, रैसी वनडर डुसन, जसप्रीत बुमराह और मार्को जैनसेन जैसे खिलाड़ी जुबानी जंग में शामिल हो चुके हैं. मैच के दौरान अक्सर देखा जाता है कि गेंदबाज विकेट लेने चक्कर में अपनी मर्यादा भूल जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा जसप्रीत बुमराह और मार्को जैनसेन के बीच देखने को मिला.
दूसरे टेस्ट मैच में बारिश बनी रुकालट
Start of play on Day 4⃣ has been delayed due to rain here at the Wanderers 🌧️🌧️#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ea2GMhNfnp
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम ने 240 रन का पीछा करने उतरी है. इसके जबाव में उतरी साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. जीत के लिए मेजबान को सिर्फ 122 रन और जरूरत हैं.बारिश के वजह से अभी मैच देरी से शुरू होगा. अगर भारत ने अफ्रीका की टीम को 122 रन से पहले आउट कर दिया तो भारतीय टीम इस सीरीज 2-0 से कब्जा जमा लेगी. भारत ने 29 सालों से अफ्रीका मे कोई सीरीज नहीं जीता हैं. जिसका सूखा भी खत्म हो जाएगा.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | Rishabh Pant Rankings| Rishabh Pant News | Cricket Live Score