6,6,6,6,4,4,4... रिंकू सिंह के तूफान से दहली देहरादून की धरती, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,6,4,4,4... Rinku Singh के तूफान से दहली देहरादून की धरती, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक मचाया कोहराम

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 के समय से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। कोलकाता के लिए खेलते हुए उन्होंने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनकी विश्वभर में जमकर वाहवाही हुई। आईपीएल 2023 में प्रभावशाली बल्लेबाजी करने के बाद ही रिंकू सिंह की टीम इंडिया में भी एंट्री हुई। वहीं, इन दिनों युवा खिलाड़ी (Rinku Singh) घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा।

Rinku Singh ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

Rinku Singh

21 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का ग्रुप-ई का मुकाबला खेला गया, जिसमें नागालैंड और उत्तर प्रदेश का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रोंगसेन जोनाथन ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उत्तर प्रदेश को न्योता दिया। इसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।

जहां उत्तर प्रदेश का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम कुछ खास नहीं कर सका, वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांचवें बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 34 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 170.59 की स्ट्राइक रेट से चार चौके और तीन छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

आयरलैंड के खिलाफ Rinku Singh ने किया था डेब्यू 

Rinku Singh

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। आयरिश गेंदबाजों के सामने उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह को चीन में एशियन गेम्स 2023 के लिए भी चुना। वहीं, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team Rinku Singh