वेस्टइंडीज T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, रिंकू सिंह की अचानक हुई एंट्री, हार्दिक पांड्या ने लिया फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku Singh की अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री, वेस्टइंडीज T20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा फेरबदल

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2023 में धमाल मचाने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। आईपीएल के 16वें संस्करण में उनकी अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिला। अपने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेल उन्होंने लाखों फैंस का दिल जीता।

इसी वजह से भारतीय प्रशंसक उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की उम्मीद में हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम में उनका नाम न देखकर हर कोई हैरान रह गया। जिसके चलते भारतीय बोर्ड को भी ट्रोल होना पड़ा। वहीं, अब टीम में उनकी एंट्री को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Rinku Singh इस सीरीज में करेंगे डेब्यू

Rinku Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का ऐलान किया था, जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है, जिनको फैंस टीम में देखने की उम्मीद लगाए बैठे हुए थे। रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा ऋतुराज गायकवाड को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसकी वजह से प्रशंसक भी काफी निराश हुए। हालांकि, अब इन खिलाड़ियों को न चुनने की वजह सामने आ गई है।

इस वजह से नहीं मिली Rinku Singh को टीम में जगह

Rinku Singh

दरअसल, पीटीआई के हावले से एक रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि आखिरी क्यों ऋतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है। खबर की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को आयरलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भेजने की सोच रहा है। जिसके चलते रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड का चयन कैरेबियन टीम के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए नहीं हुआ।

कब से होगा सीरीज का अगाज?

Rinku Singh

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अब तक भारत के आयरलैंड दौरे के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। श्रृंखला का आगाज 18 अगस्त से हो सकता है। जबकि आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेले जाने की संभवाना है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही बोर्ड टीम और शेड्यूल की घोषणा कर देगा।

Ruturaj Gaikwad Rinku Singh IND vs IRE IND vs IRE 2023