IPL 2025 से पहले ही KKR को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस भारतीय खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों में लगा दी आग, यकीन नहीं तो खुद देख लें

IPL 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस दौरान टीम ने एक मैच विनर खिलाड़ी को काफी महंगे दाम पर रिटेन किया।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rinku Singh, KKR, IPL 2025

Rinku Singh, KKR, IPL 2025

KKR: IPL 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इस दौरान टीम ने एक मैच विनर खिलाड़ी को काफी महंगे दाम पर रिटेन किया। उस खिलाड़ी को इतने महंगे दाम पर रिटेन करने की वजह उसका पिछले सीजन में किया गया प्रदर्शन था, जिसके दम पर KKR आने वाले सीजन में भी टूर्नामेंट जीतने का सपना देख रही होगी। लेकिन इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन कोलकाता के सपनों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

इस खिलाड़ी ने KKR की बढ़ा दी टेंशन

दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले -

मालूम हो कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया था। कोलकाता ने रिंकू को रिटेन करने की वजह पिछले सीजनों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन था। रिंकू की वजह से ये टीम एक बार फिर से आईपीएल में चैंपियन बनने का सपना देख रही है। लेकिन जिस तरह से रिंकू ने हाल ही में प्रदर्शन किया है, उससे कोलकाता टीम मैनेजमेंट उनसे काफी निराश होगी। आपको बता दें कि यूपी का यह खिलाड़ी इस समय अपने सबसे खराब फॉर्म में है।

रिंकू सिंह खराब फॉर्म में 

रिंकू सिंह की खराब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पिछली 10 घरेलू क्रिकेट पारियों में सिर्फ एक बार 50 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों की 8 पारियों में 43.67 की औसत से 218 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि यह उनकी सबसे खराब फॉर्म है। आपको बता दें कि ये विजय हजारे और मुश्ताक अली ट्रॉफी के रन हैं। अगर कोलकाता (KKR)  के नजरिए से देखा जाए तो ये आंकड़े उनके लिए टेंशन बढ़ाने वाले हैं। क्योंकि इस टीम को रिंकू से काफी उम्मीदें हैं

आईपीएल में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

ऐसे में  रिंकू सिंह का प्रदर्शन केकेआर (KKR) को टेंशन देने वाला है। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 46 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 893 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से 67 चौके और 46 छक्के देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़िए : 'किंग नहीं वो D@# है..', मेलबर्न में कंगारूओं ने पार की नीचता की हद, विराट कोहली की कुत्ते से की तुलना, VIDEO देख खौलेगा खून

IPL 2025 kkr Rinku Singh