एशिया कप के बीच अचानक चमकी रिंकू सिंह की किस्मत, टीम इंडिया में दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी!

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट में एक नाम जो बहुत ही तेजी से उभरा है और उसे भारतीय क्रिकेट का अगला युवराज सिंह बताया जा रहा है वो नाम है मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का. IPL 2023 में कोलकाता को गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छ्क्के लगाकर जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह का पराक्रम बढ़ता ही जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) में तो उन्हें जगह मिल ही गई है अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी भी अजीत अगरकर सौंप सकते हैं.

रिंकू को सौंपी जा सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिय़ा में स्थान दिया गया है. ये भी तय है कि वे टीम इंडिया की प्लेइंग XI में रहेंगे. खबर ये है कि एशियन गेम्स के दौरान बीसीसीआई रिंकू सिंह को टीम का उपकप्तान बना सकती है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ही कप्तान घोषित किया जा चुका है.

आयरलैंड में भी चला था इस युवा खिलाड़ी का जलवा

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) सिर्फ IPL के हीरो नहीं हैं. इस खिलाड़ी को आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था और इस सीरीज में उन्होंने अपनी क्षमता साबित कर दी. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 39 रनों की बेहतरीन पारी खेल वे प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस मैच में भी आखिरी ओवर में बडे़ हिट लगाते हुए इस बल्लेबाज ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद की थी.

IPL 2023 रहा क्रिकेट करियर का टर्निंग प्वाइंट

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले कई साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. IPL में भी वे 3 साल से सक्रिय हैं लेकिन उन्हें पहचान मिली IPL 2023 में. इस खिलाड़ी ने गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को न सिर्फ मैच जीताया बल्कि ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने. इस पारी के बाद से ही क्रिकेट की दुनिया में रिंकू सिंह का नाम चारो तरफ फैल गया. वे सीजन में कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और 14 मैचों में 474 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के आधार पर पहले उनका चयन एशियन गेम्स और फिर आयरैलंड टी 20 सीरीज के लिए हुआ.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, सहवाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-कार्तिक-धवन की वापसी, KL-ईशान बाहर