Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरान करेगी. 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक खेली जाएगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल को देखते हुए ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी. भारत को टेस्ट में उसकी जमीन पर हराना किसी भी टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. इंग्लैंड ने हाल के दिनों में टेस्ट को वनडे के अंदाज में खेलते हुए इस फॉर्मेट में अच्छे परिणाम हासिल किए हैं. इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है. आईए इस पर एक नजर डालते हैं.
सहवाग को मिल सकती है बड़ी भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के बाद समाप्त हो रहा है. राहुल द्रविड़ को जब हेड कोच बनाया गया था तब वीरेंद्र सहवाग भी इस पद के दावेदार थे. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की समाप्ती के बाद हो सकता है कि सहवाग को टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट का कोच बना दिया जाए. वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतक लगाते हुए 8586 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के टेस्ट कोच के रुप में वही कमाल कर सकते हैं जो इंग्लैंड के लिए ब्रैंडन मैक्कुलम कर रहे हैं.