'वही मेरे लिए सबकुछ है..' रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में वापसी के बाद किया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को बताया अपना बड़ा भाई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rinku singh

आईपीएल 2023 के मंच पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चर्चे हर तरफ है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया है। 23 नवंबर को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए मैच में रिंकू सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली। निचले क्रम में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं, यह मैच खत्म हो जाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी ने उनके क्रिकेटर बनने में अहम भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में....

Rinku Singh ने किया बड़ा खुलासा

Rinku Singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पहले टी20 मैच में जीत के बाद युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सुरेश रैना के बहुत बड़े फैन है। उन्होंने खुलासा किया कि सुरेश रैना ने उपकरण देकर उनकी काफी मदद की है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया ,

"मैं सुरेश रैना भैया का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं उनका अनुसरण करता हूं और उनके नक्शेकदम पर चलता हूं, उन्होंने मेरे जीवन और करियर में एक बड़ी भूमिका निभाई है। जब मुझे क्रिकेट उपकरणों की जरूरत थी तब भी उन्होंने बिना पूछे ही मेरी मदद की। वह एक बड़े भाई से भी बढ़कर है।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rinku Singh ने खेली तूफ़ानी पारी

Rinku Singh

23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। विशाखापत्तनम के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का लक्ष्य निधारित किया, जिसके भारतीय टीम ने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तूफ़ानी पारी की मदद से जीत लिया।

पहले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इसके बाद रिंकू सिंह ने 22 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच का शानदार अंत किया और मैच टीम इंडिया के नाम लिख दिया। बता दें कि इससे पहले भी रिंकू सिंह सुरेश रैना को लेकर बयान दे चुके हैं। आईपीएल 2023 के दौरान उन्होंने कहा था कि सुरेश रैना शुरू से ही उनके आदर्श हैं और वह उन्‍हें फॉलो करते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

suresh raina indian cricket team ind vs aus Rinku Singh