अगर IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी देगी मुंह मांगी कीमत
अगर IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी देगी मुंह मांगी कीमत
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय मूल की टी20 लीग आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है। क्रिकेट जगत के घातक खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए लुटाने के लिए तैयार रहती है। पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान भी खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हुई थी।

इस बीच मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। इन दोनों को अपनी टीम से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ने तिजोरी खाली कर दी। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अगर टीम इंडिया के तीन दमदार खिलाड़ी नीलामी में उतरते हैं तो टीमें उन पर बड़ा दांव खेल सकती हैं।

इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये देने को तैयार हो जाएगी। आज इस लेख में हम आपको इन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर ये 3 भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL) ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाने की काबिलियत रखते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ी पर….

IPL ऑक्शन में उतर जाए तो 50 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

रिंकू सिंह

IPL

रिंकू सिंह, एक ऐसा नाम जिसने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) से ही उनका बल्ला आग उगल रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत अच्छे से साबित की। वहीं, अब उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

रिंकू सिंह के पास निचले क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी करने की क्षमता है। उन्होंने आईपीएल के 31 मैच की 29 पारियों में 36.25 की औसत से 725 रन बनाए हैं। जबकि भारत के लिए दो वनडे और 15 टी20 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से क्रमशः 55 रन और 356 रन निकले हैं। बता दें कि इस समय रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse