रिंकू सिंह: क्रिकेट में हर टीम को हमेशा उस खिलाड़ी की जरुरत होती है जो बल्लेबाजी के लिए पांचवें या छठे नंबर पर आए लेकिन मैच जिता कर जाए. ऐसे खिलाड़ियों को बेस्ट फिनिशर कहा जाता है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले ये तमगा ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन के पास था इसके बाद भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी और फिर विराट कोहली आए.
ये खिलाड़ी क्रीज पर सिर्फ स्कोर नहीं बनाते बल्कि अपनी टीम को जीताते रहे हैं. IPL के साथ साथ दुनियाभर में हो रही टी 20 लीग ने फिनिशर की डिमांड बढ़ा दी है और हर उस खिलाड़ी की पूछ बढ़ी है जो आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला सकता है. हाल ही में आकाश चोपड़ा ने रिंकु सिंह को सबसे बड़ा मैच फिनिशर बताकर फैंस के बीच सनसनी मचा दी है.
रिंकू सिंह हैं IPL के बेस्ट फिनिशर- आकाश चोपड़ा
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से IPL खेल चुके और IPL 2023 में जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने IPL 2023 में बेस्ट फिनिशर का नाम बताया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाश चोपड़ा ने बेस्ट फिनिशर के तौर किसी बड़े स्थापित या किसी विदेशी बल्लेबाज का नहीं बल्कि इस सीजन में कोलकाता को अपने दम पर कई मैच जिताने वाले रिंकु सिंह का नाम लिया है. आकाश के मुताबिक रिंकु सिंह (Rinku Singh) मौजूदा सीजन के सबसे बेहतर फिनिशर हैं. आकाश ने चोपड़ा ने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है.
Rinku Singh is the best finisher in this season’s IPL. 🙇♂️
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 14, 2023
रिंकु सिंह का बेहद शानदार है रिकॉर्ड
सिर्फ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ही नहीं बल्कि रिंकु सिंह ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स को अपना मुरीद बना लिया है. इस सीजन में 6 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने 119 की औसत और 167.60 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं.
ये आंकड़े रिंकु की मजबूत मनोदशा और विषम परिस्थितियों में मैच का रुख पलटने की हिम्मत को दिखाते हैं. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में भी 54 रन की पारी खेल रिंकु प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. सीजन में 13 मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए रिंकु 50.88 की औसत और 143.31 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 25 छक्के निकले हैं.
आ सकता है टीम इंडिया से बुलावा
भारतीय टीम फिलहाल वनडे और टी 20 फॉर्मेट में किसी ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की कमी के जूझ रही है जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए जीत दिलाए. रिंकु सिंह (Rinku Singh) इस रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं. उन्होंने अपने खेल से अपनी क्षमता को साबित किया है. संभव है जल्द ही उन्हें टीम इंडिय़ा से बुलावा आ जाए.
ये भी पढ़ें- “मैं बॉलिंग करता तो 40 पर ऑल आउट कर देता”, विराट कोहली ने जीत के बाद राजस्थान की उड़ाई सरेआम खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल