'वो बाप है सबका...', रिंकू सिंह को क्रिकेट का 'बाप' बताकर शाहरूख खान ने मचाया बवाल, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rinku Singh is baap not bachha said actor shah rukh khan

Rinku Singh: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जितना प्यार सिनेमा से करते हैं ठीक उतना ही प्यार वे क्रिकेट से भी करते हैं. यही वजह है कि शाहरुख IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 क्रिकेट लीग में कई बड़ी टीमों के मालिक हैं. IPL की केकेआर शाहरुख के दिल के बेहद करीब है और भारतीय सिनेमा के इस सुपरस्टार को कोलकाता के मैचों के दौरान दर्शक दीर्घा में अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. अभिनेता अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी टीम और खिलाड़ियों को प्रमोट करते हैं. हाल ही में ट्वीटर पर उन्होंने केकेआर के उभरते सुपरस्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बारे में ऐसा कहा है जो काफी वायरल हो रहा है.

रिंकु सिंह पर शाहरुख का जवाब

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ट्वीटर पर कभी कभी #AskSrk नाम से एक सेशन करते हैं. इसके तहत वे अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं. ऐसे ही एक सेशल में उनके एक फैन से पूछा कि, 'केकेआर का बच्चा रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द कहिए ?' शाहरुख ने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'रिंकू बाप है, बच्चा नहीं.' शाहरुख खान का ये ट्वीट पर काफी वायरल हो रहा है.

रिंकू सिंह के लिए यादगार रहा IPL 2023

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ पिछले कई सालो से जुड़े हुए हैं लेकिन IPL 2023 ने उन्हें जो पहचान और कामयाबी दी है वो पहले कभी नहीं मिली. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को जीत दिलाकर चर्चा में आया था. इसके साथ ही सीजन में उन्होंने कई बार बेहद मुश्किल समय में टीम के लिए अच्छी पारियां खेली और सीजन में टीम के टॉप स्कोरर रहे. बता दें कि रिंकू सिंह ने IPL 2023 के 14 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 4 अर्धशतक की सहायता से 474 रन बनाए.

टीम इंडिया में हो सकते हैं शामिल

Rinku Singh

युवराज सिंह, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह के संन्यास के बाद भारतीय टीम एक ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की कमी से जूझ रही है जो परिस्थिति के अनुसार खेलते हुए टीम को जीत दिला सके. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने प्रदर्शन से इस खालीपन को भरने की क्षमता दिखाई है और यही वजह है कि वे जल्द ही टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी को मिली देश से गद्दारी की सजा, BCCI ने 24 साल की उम्र में बर्बाद कर दिया करियर

kkr shah rukh khan Rinku Singh