भारत लौटते ही रिंकू सिंह ने अपने माता-पिता को दिया नायाब तोहफा, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत लौटते ही Rinku Singh ने अपने माता-पिता को दिया नायाब तोहफा, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

रिंकू सिंह... एक ऐसा नाम जो आईपीएल 2023 के दौरान से ही सुर्खियों में नजर आ रहा है। आए दिन इस खिलाड़ियों (Rinku Singh) को लेकर कोई न कोई चर्चा होती रहती है। वहीं, एक बार फिर रिंकू सिंह लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, आयरलैंड दौरे से लौटने के बाद युवा बल्लेबाज (Rinku Singh) ने अपने माता-पिता को ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखकर सबका मन खुशी से झूम उठेगा। उनके इस गिफ्ट ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

Rinku Singh के तोहफे ने जीता फैंस का दिल

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के साथ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर थे। 23 अगस्त को इस दौरे के खत्म होने के बाद युवा बल्लेबाज अब भारत लौट चुके हैं। अपने देश वापिस आने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को एक खास तोहफा दिया। उनके इस गिफ्ट को देख सबका देखकर सबका मन गदगद हो उठा है।

दरअसल, हाल ही में रिंकू सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स के साथ एक फ़ोटो शेयर की थी, जिसमें उनके माता-पिता टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिए और उनकी खूब तारीफ की। अपने पहले विदेश दौरे से लौटने के बाद रिंकू सिंह ने अपने माता-पिता को यह खास तोहफा दिया। जिसकी कीमत भाव के लिहाज से करोड़ों रुपयों से भी ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा Rinku Singh का प्रदर्शन 

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आयरलैंड दौरे की बात करें तो उन्हें इसमें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के बावजूद वह बैटिंग नहीं कर सके। लेकिन दूसरे मैच में वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 21 गेंदों पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के देखने को मिले। इस प्रदर्शन के लिए रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इसके बाद तीसरा मैच रद्द हो जाने की वजह से वह फिर बल्लेबाजी नहीं कर सके। हालांकि, टीम इंडिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Rinku Singh IND vs IRE IND vs IRE 2023