रिंकू सिंह ने सूर्यकुमार यादव को दिया अपनी सफलता का श्रेय, दूसरे T20 के बाद दिया चौंकान वाला बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku Singh ने सूर्यकुमार यादव को दिया अपनी सफलता का श्रेय, दूसरे T20 के बाद दिया चौंकान वाला बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ है तब से एक नाम जो सुर्खियों में बना हुआ है वो है रिंकू सिंह (Rinku Singh) का। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर वह टीम इंडिया के लिए अपना  सर्वश्रेष्ठ करते दिखाई दे रहे हैं। 26 नवंबर को भी तिरुवंतमपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी की। उन्होंने अंतिम ओवरों में भारत के लिए खूब रन कुटें, जिसकी  वजह से रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी प्रभावशाली नजर आए। वहीं, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन और कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया। 

Rinku Singh ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर दिया बयान

Rinku Singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के जीत दर्ज कर लेने के बाद रिंकू सिंह ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। साथ ही अपने प्रदर्शन को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने (Rinku Singh) कहा, 

"मैं कुछ समय से 5-6 नंबर पर खेल रहा हूं, इसलिए मैं शांत और केंद्रित रहने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ गेंद को उसकी योग्यता के आधार पर खेलता हूं, गेंद को देखता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं। वह (सूर्या) वास्तव में अच्छा है, हम युवा इस सेटअप का आनंद ले रहे हैं। मेरी भूमिका आखिरी 5 ओवरों में बल्लेबाजी करने की है, इसलिए मैं उसकी फिनिशिंग स्किल्स पर काम कर रहा हूं। मैं अपना नेट सत्र भी इसी मानसिकता के साथ करता हूं।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

सूर्यकुमार यादव को Rinku Singh में दिखती है एमएस धोनी की झलक 

publive-image

दूसरा मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनको रिंकू सिंह में एमएस धोनी की झलक दिखती है। हालांकि, क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर दावा करते नजर आ रहे हैं कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) में एमएस धोनी की तरह मैच फिनिश करने की काबिलियत है।

इसी के साथ बताते हुए चले कि रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों में 31 रन की तूफ़ानी नाबाद पारी खेली। उन्होंने 344.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े। रिंकू सिंह की इस पारी की मदद से भारत 236 रन का लक्ष्य तय कर सका, जिसको कंगारू टीम 44 रन से हासिल करने से चूक गई। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team ind vs aus Suryakumar Yadav Rinku Singh