Rinku Singh ने IPL 2025 से पहले KKR को दी बैड न्यूज, खबर सुन शाहरूख का भी हो जाएगा बुरा हाल, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा Photograph: (Google Images)
Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होने की संभावनाए हैं. उससे पहले आईपीएल की सभी टीमों ने तैयारिया करनी शुरु कर दी है.सभी टीमों का स्क्वाड भी कंप्लीट है. वहीं इस बार फैंस की निगाहें पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर रहेगी. केकेआर इस बार चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन,उससे पहले उनके स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फ्रेंचाइंजी को अच्छे संकेत नहीं दिए हैं. यह बात जानकार किंग खान (KRK) के थौड़ा परेशान हो सकते हैं.
Rinku Singh ने IPL 2025 से पहले KKR को
Rinku Singh ने IPL 2025 से पहले KKR को किया निराश Photograph: (Google Images)
रिंकू सिंह (Rinku Singh) विजय हजारे में उत्तर प्रदेश (UP) के लिए कप्तानी कर रहे हैं. शुक्रवार को यूपी और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले यूपी ने बैटिंग की और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. वहीं 5वें स्थान पर कप्तान रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी. लेकिन वह 10 गेंदों में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. रिंकू के इस खराब प्रदर्शन ने आईपीएल 2025 से पहले केकेआर की टेंशन बढ़ा दी है.
खराब प्रदर्शन के बाद किंग खान का टूट सकता है दिल
विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली हैं. रिंकू रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 55, 1, 36 और 6 रन बनाए हैं.
उनके इस खराब प्रदर्शन के बाज केकेआर के मालिक शाहरूख खान का दिल टूट सकता है. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत होने में कुछ महीनों का समय बचा है. अगर, रिंकू सिंह फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो केकेआर की मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि, रिंकू केकेआर के मैच विनर खिलाड़ियों में एक हैं.
KKR ने मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ में किया रिटेन
दुबई में 2 दिनों चले मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) पर भरोसा दिखाया और उन्हें रिटेन करने का फैसला किया. कोलकाता ने रिंकू को अपने टीम में शामिल करने के लिए 13 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत चुकाई. बता दें कि सालव 2022 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 55 लाख में खरीदा था. रिटेन किए जाने के बाद रिंकू सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी. जिसमें उन्होंने फ्रेंचाइजी का धन्यवाद करते हुए कहा था कि 13 करोड़ रूपये उनके लिए बड़ी रकम है. उन्होंने कभी इतने पैसे इससे पहले कभी नहीं देखे थे.