पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया एक धाकड़ फिनिशर की तलाश में है। माही ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और तब ही से भारत को कोई अच्छा फिनिशर नहीं मिल सका है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया है कि युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के बेहतरीन फिनिशर साबित हो सकते हैं। उन्होंने इस बल्लेबाज को एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से तुलना करते हुए भविष्य का सुपरस्टार बताया है।
MS Dhoni की जगह ले सकता है ये बल्लेबाज़
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ किरण मोरे ने जियो सिनेमा के एक शो के दौरान बातचीत करते हुए दावा किया कि रिंकू सिंह में एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह फिनिशर बनने की क्षमता है। किरण मोरे ने कहा,
“मैं भारतीय टीम में रिंकू सिंह के आने का इंतजार कर रहा था और नंबर पांच या 6 पर वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और देश के लिए बेहतरीन मैच फिनिशर बन सकते हैं। हमने महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को देखा है। उसके बाद हमने वैसा कोई खिलाड़ी नहीं देखा।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
'रिंकू सिंह एक शानदार फील्डर है' - किरन मोरे
किरण मोरे ने आगे कहा कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक अच्छे बल्लेबाज के साथ उम्दा फील्डर भी हैं। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
“हमने ऐसे खिलाड़ी बनाने की कोशिश की, लेकिन यह अब तक काम नहीं आया। तिलक वर्मा भी हैं, वह भी मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। रिंकू एक शानदार फील्डर भी हैं और मैंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी देखा है, मुझे लगता है कि उनके खेल में काफी सुधार हुआ है।”
हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बयान
किरण मोरे ने हार्दिक पंड्या को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा,
“हार्दिक पंड्या एक बल्लेबाज की भूमिका में आ रहे हैं और ऊपरी क्रम में खेल रहे हैं, तो आपको निचले क्रम में किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आपके लिए मैच फिनिश कर सके। आपके पास इसके लिए अक्षर पटेल जैसा कोई है, लेकिन रिंकू तो मैच फीनिश करने के लिए ही बने हैं। वो घरेलू क्रिकेट में इसे साबित कर चुके हैं।”
गौरतलब है कि 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टी20 डेब्यू कैप सौंपी। हालांकि, उन्हें मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका। ऐसे में रिंकू सिंह का इंतजार और भी बढ़ गया। लेकिन आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने सभी दिल में अपनी बल्लेबाज़ी की गहरी छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा