112 रन को डिफेंड ना कर पाने वाली KKR पर रिंकू सिंह को पूरा यकीन, बोले- बनाएंगे 300 पार, बयान सुन फैंस को भी नहीं हुआ यकीन

Published - 26 Apr 2025, 12:30 PM

Rinku Singh,  KKR , Kolkata Knight Riders, Russell

Rinku Singh: IPL 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली है। यह मुकाबला ईडन गार्डन मैदान पर होगा। कोलकाता की टीम अपने पिछले कुछ मैच लगातार हार रही है। ऐसे में वह पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले KKR के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी टीम 300 रन तक का स्कोर बना सकती है। उनका यह बयान काफी चर्चा में आ गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है

Rinku Singh ने 300 रन बनाने की बात स्वीकार की

आईपीएल 2025 से पहले Rinku Singh का गरजा बल्ला
आईपीएल 2025 से पहले Rinku Singh का गरजा बल्ला

रिंकू सिंह हाल ही में जियो हॉस्टल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने 300 रन का आंकड़ा छूने की बात भी कही। उनका मानना ​​है कि आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल 2025 में 300 रन का आंकड़ा छूना संभव है। उनका मानना ​​है कि केकेआर के पास खुद यह स्कोर बनाने की ताकत है।

Rinku Singh का मानना ​​है कि केकेआर 300 रन बना सकता

रिंकू सिंह ने कहा - जब से मैंने आईपीएल में खेलना शुरू किया है, तब से सीख रहा हूं। मैं रसेल को करीब से देखता हूं, खासकर वह अंतिम ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करता है और कैसे वह अपने शरीर का इस्तेमाल करके ताकत पैदा करता है। हां, हम ऐसा कर सकते हैं। आईपीएल एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है; पिछले साल पंजाब ने कुल 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं- कोई भी 300 रन तक पहुंच सकता है।

केकेआर खुद 112 रन नहीं बना सका

आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इंटरव्यू में कुछ भी कहा हो। लेकिन आईपीएल 2025 में 300 रन बनाना मुश्किल है। उनकी खुद की टीम केकेआर के पंजाब खिलाफ पिछले मैच में 112 रन नहीं बना सकी थी। पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर आउट हो गई थी। ऐसे में 300 रन बनाना बहुत मुश्किल है। पिछले सीजन में ऐसा संभव लग रहा था। क्योंकि तब गेंदबाजों को लेकर कोई खास नियम नहीं थे।

लेकिन इस साल गेंदबाजी को लेकर नियम बदल गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा नियम गेंद पर लार लगाना है। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, 12 ओवर के बाद गेंद बदलने का नियम भी इस बार शामिल किया गया। इन नियमों की वजह से पिछले सीजन के मुकाबले इस बार आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी मुश्किल लग रही है।

ये भी पढ़िए : पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन से बिलबिला उठे शाहिद अफरीदी, पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त करने के बजाय करने लगे ऐसी डिमांड

Tagged:

Rinku Singh Andre Russell Kolkata Knight Riders kkr
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM