आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) चर्चाओं में हैं. बुद्धवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में अगर केकेआर को कोई जीत दिला सकता था वो रिंकू ही थी. उन्होंने इस मुकाबले में 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन, 2 रनों से केकेआर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस पारी के बाद उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया जब रिंकू सिंह इंजरी की समस्या से जीवन की कई परेशानियों का सामना रहे थे.
करियर के 5 साल रहे बेहद कठिन
दरअसल बुद्धवार को रिंकू सिंह जिस अंदाज में चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे थे उसे देखते हुए लगा कि लगभग-लगभग टीम जीत के करीब है. लेकिन, अंत में उनके विकेट गिरने के साथ ही केकेआर की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. इस मैच को भले ही कोलकाता 2 रनों से हार गई हो लेकिन, रिंकू की विस्फोटक पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस मैच के बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने स्वीकार किया है कि उनके करियर के पिछले 5 साल बेहद कठिन रहे हैं. लेकिन, उन्होंने कभी अपने आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं दिया. फ्रैंचाइजी की ओर से साझा किए गए वीडियो में केकेआर के इस युवा बल्लेबाज ने बात करते हुए कहा,
'वो पांच साल मेरे लिए वाकई मुश्किल भरे थे. पहले साल के बाद, जब मुझे केकेआर के लिए चुना गया और खेलने का मौका मिला तब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था.'
पिता ने 2 दिन तक कुछ नहीं खाया
इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिंकू सिंह ने कहा,
'मैंने प्रदर्शन अच्छा नहीं किया था लेकिन, फिर भी केकेआर ने मुझ पर बहुत यकीन किया किया और अगले कुछ सीज़न के लिए रिटेन किया. मैंने अपनी बॉडी लैंग्वेज को मजबूत बनाए रखने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की. टीम ने कभी नहीं सोचा था कि मैं डाउन हूं. पिछला साल मेरे लिए काफी कठिन था क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी.'
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी इंजरी के बारे में खुलासा करते हुए कहा,
'जिस वक्त 2 रन लेते समय मैं गिरा मुझे चोट लगी मैंने आईपीएल के बारे में सोचा था. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे ऑपरेशन की जरूरत है और ठीक होने में 6-7 महीने लगेंगे. मैं इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहकर खुश नहीं था. मेरे पिता ने 2-3 दिनों से कुछ नहीं खाया था. मैंने उनसे कहा कि यह सिर्फ एक चोट है और यह क्रिकेट का हिस्सा है.'
मैं घर में सिर्फ अकेले कमाने वाला हूं
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि,
'मैं अपने घर का सिर्फ एक ही कमाने वाला हूं और जब ऐसी चीजें होती हैं, तो चिंता होना लाजमी है. मैं थोड़ा दुखी था लेकिन, मुझे पता था कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा क्योंकि मुझमें बहुत आत्मविश्वास था.'
बता दें कि इस साल उन्होंने केकेआर की ओर से मिले मौके को सही तरीके से भुनाया और कई रोमांच और मैच जिताऊ पारी भी खेली.