रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में जीत का दिया गुरुमंत्र, किस्मत बदलने का दिखाया रास्ता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ricky ponting-australia

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की तैयारी जारी है. अगले महीने से यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. ऐसे में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंडियन प्रीमियर लीग के सेकेंड फेज (IPL 2021) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खेलने का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर में यूएई में ही आयोजित हो रहे टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुछ टिप्स भी दिए हैं. जिसके बारे में हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे.

Ricky Ponting ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्रा

Ricky Ponting

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के कोच का मानना है कि, विश्व कप के लिहाज से कंगारू खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 में खेलना सही रहेगा. 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टबर के बीच खेले जाएंगे. तो वहीं 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. क्रिकेट.कॉम.एयू ने सेन रेडियो पर आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) से बात कर रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के हवाले से कहा कि,

वे खिलाड़ी जो 3 या 4 महीने से नहीं खेले हैं. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ शीर्ष स्तरीय क्रिकेट खेलकर लय में आने की ज्यादा आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही कि, इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है कि, सामान स्थिति में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ तैयारी होगी. उन्हें संभवत: दुनिया के सबसे मजबूत घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.

कमिंस भी आईपीएल के दूसरे चरण का नहीं होंगे हिस्सा

publive-image

फिलहाल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से बाहर रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने की उम्मीद ना के बराबर है. इसके पीछे का कारण यह है कि, उनकी मंगेतर अभी प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उनके आईपीएल के बीच पिता बनने की उम्मीद है. ऐसी संभावनाएं खिलाड़ी ने खुद जताई थी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल इस बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि,

इस सीजन के दूसरे चरण के लिए उनका यूएई जाना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि देखते हैं चीजें कैसी रहती हैं. लेकिन, इस समय शायद बेहद मुश्किल होगा. क्योंकि इस लीग के खत्म होने के तुरंत बाद ही विश्व कप शुरू होने से मुझे उम्मीद है कि मैं इसके लिए तैयार रहूंगा. ऐसे में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बयान का क्रिकेटरों पर क्या असर पड़ता है. अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

आईपीएल के दूसरे चरण में कंगारू खिलाड़ियों का मौजूद होना मुश्किल

publive-image

बात करें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच की तो हाल ही में उनके दाएं घुटने की सर्जरी हुई है. उनका  ऑपरेशन सफल रहा. लेकिन, इससे पूरी तरह उबरने में उन्हें 10 हफ्ते का वक्त लगेगा. इसके कारण वह विश्व कप में सुपर-12 चरण के आस्ट्रेलिया के पहले मैच से बाहर रहेंगे. इससे पहले फिंच ने अपने जारी किए गए बयान में कहा था कि, आईपीएल में वापसी को सही ठहराना खिलाड़ियों के लिए बेहद मुश्किल होगा.

जो थकान, होटल में क्वारंटीन और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की समस्याओं का हवाला देकर दौरों से बाहर हो गए थे. राइली मेरेडिथ, डेन क्रिस्टियन, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, एडम जंपा, एंड्रयू टाइ और जोश फिलिप कैरेबियाई और बांग्लादेश दौरे पर गई आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इन सभी का आईपीएल टीमों से करार है. मार्श और फिलिप भारत में हुए आईपीएल के पहले चरण से भी बाहर थे.

रिकी पोंटिग आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पैट कमिंस आईपीएल 2021 टी20 विश्व कप 2021