New Update
IND vs AUS: भारतीय टीम साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए इस सीरीज़ में दोनों टीमें जान की बाज़ी लगाएंगी. हालांकि इस सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से भारत को हराएगी.
IND vs AUS सीरीज़ से पहले हुई भविष्यवाणी
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 5 मैच की खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने माना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ आसानी के साथ जीत दर्ज करेगी.
- पोटिंग के मुताबिक इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 3 मैच जीतेगी, जबकि 1 मैच में भारत को जीत मिलेगी और 1 मुकाबला ड्रा रहेगा.
मैं ऑस्ट्रेलिया को आगे रखूंगा- रिकी पोंटिंग
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर बात करते हुए पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को भारत से बेहतर टीम बताया. उन्होंने कहा,
- "इस सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट है और मुझे नहीं लगता है कि ज्यादा मैच ड्रॉ होंगे. मैं निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मान रहा हूं.
- मैं कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जाउंग. एकाध मैच ड्रॉ होगा और खराब मौसम का असर भी किसी मैच पर पड़ सकता है. इसलिए मेरा मानना है कि 3-1 से ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज अपने नाम करेगी."
22 नवंबर से होगा आगाज़
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा, दूसरा मैच 6 दिसंबर से होगा, जबकि तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है.
- जबकि पांचवा मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन साल 2023 में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.
- जबकि एक मुकाबला टाई रहा था. साल 2021 में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मी पर कंगारुओं को पस्त किया था. हालांकि इस बार दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर होने वाली है.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी