Ashes 2021-22: Joe Root की कप्तानी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लताड़ा, खड़े किये तरीके पर कई सवाल

author-image
Amit Choudhary
New Update
Joe Root, Ashes

Ashes 2021-22: एडिलेड में खेले गए एशेज सीरीज के दुसरे मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 275 रनों की एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने गेंदबाजों के ऊपर इस हार का ठीकरा फोड़ा था.

रूट के इस बयान को सुनकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) काफी भड़क गए हैं. पोंटिंग ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ कठिन सवाल भी पूछे हैं. इंग्लिश टीम की यह लगातार दूसरी हार हैं. इससे पहले ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट मैच में भी उन्हें 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

जो रूट ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Joe Root

दरअसल एडिलेड में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने इस हार का पुरा ठीकरा अपने गेंदबाजों के सर फोड़ दिया. उनके मुताबिक़ गेंदबाजों को थोड़ा और आगे फुल लेंथ में गेंदबाजी ज्यादा करनी चाहिए थी.

रूट के इस बयान को सुनकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) भड़क गए. उन्होंने रूट (Joe Root) की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए. पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिए बयान में जो रूट की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कप्तान क्यों बने हैं? 

रूट का बयान सुन मै कुर्सी से उठ गया : रिकी पोंटिंग

Joe Root

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने बयान में कहा,

जब मैंने रूट (Joe Root) का यह बयान सुना तो हैरान रह गया और अपनी कुर्सी से उठ गया. बतौर कप्तान यह रूट (Joe Root) की जिम्मेदारी थी कि वह गेंदबाजों को जाकर यह बताते, ऐसा नहीं हुआ.  जब आप यह काम नहीं कर सकते हैं तो आप कप्तान क्यों बने हैं. अगर आप अपनी टीम के गेंदबाजों को प्लान बदलने के लिए नहीं कह सकते हैं तो आप फील्ड पर क्या कर रहे हैं यह उनकी समझ के बाहर है.

सीरीज हारने के कगार पर है इंग्लिश टीम

Joe Root

5 मैचो की प्रतिष्ठित ऐशेज सीरीज के पहले दोनों मैच गवाकर अब इंग्लिश टीम सीरीज गवाने की कगार पर कड़ी हैं. एडिलेड में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 275 रनों से एक करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 468 रनों के जवाब में इंग्लिश टीम खेल के अंतिम दिन 192 रनों पर आलआउट हो गयी. इससे पहले ब्रिसबेन स्थित गाबा के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

रूट (Joe Root) और मलान (Dawid Malan) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टच में नजर नहीं आ रहा हैं. वही गेंदबाजी में भी इंग्लिश टीम पुरी तरह से बेअसर नजर आ रही हैं. बेन स्टोक्स भी अभी तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा इरादा तीसरे टेस्ट में भी बड़ी जीत दर्ज करके एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखने का होगा. वही इंग्लिश टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

joe root Ricky Ponting Ashes 2021-22 Dawid Malan